
Rajasthan Teaching Career: जयपुर। राजस्थान में शिक्षक बनने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बेहद अहम है। शिक्षक बनने की दिशा में पहला कदम मानी जाने वाली पीटीईटी (Pre-Teacher Education Test) और बीएसटीसी (Basic School Teaching Certificate) परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। 17 अप्रैल इन दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन की आखिरी तारीख है, ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब सिर्फ एक दिन का मौका बचा है।
BSTC 2025: राजस्थान में शिक्षक बनने की राह में महिलाओं की भागीदारी इस बार खासा उत्साहजनक रही है। बीएसटीसी परीक्षा, जिसे प्री डीएलएड भी कहा जाता है, के लिए अब तक करीब 70 फीसदी आवेदन महिलाएं कर चुकी हैं। यह आंकड़ा राज्य में महिला शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती जागरूकता और शिक्षक बनने की रुचि को दर्शाता है।
इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने जानकारी दी कि आवेदन की अंतिम तिथि को 17 अप्रैल तक बढ़ाया गया है, ताकि अधिक से अधिक अभ्यर्थी विशेष रूप से महिलाएं आवेदन कर सकें। यह परीक्षा आगामी 1 जून को राज्य के 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से प्रदेश के करीब 375 बीएसटीसी कॉलेजों की 26 हजार सीटों पर प्रवेश मिलेगा।
PTET 2025: दूसरी ओर, राजस्थान के विभिन्न शिक्षण महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम (B.Ed.) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली पीटीईटी परीक्षा भी अब अंतिम तिथि की ओर बढ़ रही है। इस परीक्षा के लिए भी 17 अप्रैल को अंतिम तिथि तय की गई है। परीक्षा समन्वयक आलोक चौहान ने बताया कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए सभी जिला समन्वयकों की नियुक्ति कर दी गई है। पीटीईटी-2025 परीक्षा 15 जून को राज्य के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होता है, जो ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए यह आखिरी मौका है। आवेदन की अंतिम तारीख 17 अप्रैल है, इसलिए समय रहते आवेदन करना आवश्यक है। खासकर महिला अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि सरकार भी उनकी भागीदारी को बढ़ावा दे रही है। अब देर न करें, ऑनलाइन आवेदन करें और अपने शिक्षक बनने के सफर की शुरुआत करें।
Updated on:
16 Apr 2025 02:02 pm
Published on:
16 Apr 2025 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
