7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गल्र्स हॉट सीजन में कूल दिखने के चूज कर रही हैं स्टाइलिश स्कट्र्स

बॉडी टाइप और ओकेजन के हिसाब से गल्र्स कूल स्कट्र्स को कर रही पसंद

2 min read
Google source verification
hot skirt

hot skirt

जयपुर. समर में हर किसी को कम्फर्टेबल और स्टाइलिश कपड़े पसंद आते हैं। साथ ही हल्के-फुल्के आउटफिट्स बॉडी को रिलैक्स फील कराते हैं। यही वजह है कि इस सीजन में एरिया की गल्र्स कम्फर्टेबल स्कट्र्स चुन रही हैं। गल्र्स हॉट सीजन में कूल दिखने के लिए इन्हें वियर कर रही हैं। इस सीजन मार्केट में स्कट्र्स की कई वैराइटी मौजूद हैं। बॉडी टाइप और ओकेजन के हिसाब से इन कूल स्कट्र्स को गल्र्स काफी पसंद कर रही हैं। एरिया के फैशन एक्सपट्र्स की मानें तो आजकल एरिया गल्र्स को स्कट्र्स के न्यू ट्रेंड काफी लुभा रहे हैं। वो स्कर्ट से मैच करते हुए कुर्ते व टी-शर्ट को खरीद रही हैं। साथ ही एक्सेसरीज का भी काफी ख्याल रख रही हैं। एरिया गल्र्स की माने तो वे स्कट्र्स से मैच करते हुए एक्सेसरीज को चुन रही हैं। जो उन्हें दूसरो से स्टाइलिश और फेब्यूलस लुक देता है।

कम्फर्टेबल फील करवाती लॉन्ग स्कर्ट
इस मौसम में लॉन्ग स्कर्ट सबसे अरामदायक ऑप्शन है। यही वजह है कि इनका गल्र्स के बीच ज्यादा क्रेज है। अधिकतर गल्र्स स्कर्ट के साथ स्लीवलेस टी-शर्ट पहनना पसंद कर रही हैं। इसी के साथ कुछ गल्र्स स्कर्ट के साथ लॉन्ग व शॉर्ट कुर्ती भी पसंद कर रही हैं। जिससे कम्फर्टेबल फील होता है। राम नगर निवासी पूजा शर्मा बताती हैं कि इन स्कट्र्स को पार्टी वियर के रूप में भी पहना जा सकता है। डिफरेंट और ट्रैंडी लुक के लिए टॉप के साथ स्टोल को भी वियर करती हूं।

मिलता सिंपल व परफेक्ट लुक
फैशन एक्सपट्र्स की मानें तो गर्मी के मौसम में डेनिम को एक अच्छा फैब्रिक माना जाता है। वैसे भी यह फैब्रिक यथू का फेवरेट है। उसमें भी सबसे ज्यादा गल्र्स का। इसके साथ उन्हें कॉटन की स्कर्ट भी काफी लुभा रही हैं। जिससे उन्हें सिंपल और परफेक्ट लुक मिल रहा है। वहीं पेंसिल स्कर्ट गल्र्स को स्मार्ट और एलीगेंट लुक भी देती हैं। फैशन डिजाइनर्स बताते हैं, कि गल्र्स इसे सिंपल शर्ट के साथ पहनें या फिर प्रिंटेड टी-शर्ट के साथ, यह स्कर्ट हर तरह से फबती है।

इंडो -वेस्टर्न का मिल रहा लुक
धोती स्कर्ट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, यह इंडियन और वेस्टर्न दोनों स्टाइल्स का फ्यूजन है। जो गल्र्स को ट्रैंडी और इंडियन लुक भी देता है। गल्र्स इसे क्रॉप टॉप और कुर्ते के साथ पहन रही है। यह स्टाइल ऐसा है जिससे गल्र्स कहीं भी वियर कर सकती हैं।

फैब्रिक में अवेलेबल
कॉटन
डेनिम
सिल्क
वेल्वेट
नेट
जॉर्जट

इनका कहना है
गर्मियों में हमेशा रिलैक्स फील करवाने वाले कपड़े पहनना प्रिफर करती हूं। इसके लिए स्कर्ट वो ऑप्शन है, जो गर्मियों में अराम देने के साथ-साथ कूल लुक भी देती है।
सारिता अग्रवाल, श्याम नगर

कॉटन की स्कर्ट काफी हद तक अच्छी होती है। साथ ही उनके डिजाइन्स भी डिफरेंट एंड एलीगेंट होते हैं। जो मुझे परफेक्ट लुक देते हैं। यहींं वजह है कि मैं अधिकतर कॉटन स्कर्ट को वियर करती हूं।
स्वाती शर्मा, गुर्जर की थड़ी