scriptअंतर्राष्ट्रीय पेज टर्नर बुक अवार्ड-2024 के लिए भारतीय लेखक संदीप कुमार मिश्रा हुए शॉर्टलिस्टेड | Indian author Sandeep Kumar Mishra shortlisted for International Page Turner Book Award-2024 | Patrika News
जयपुर

अंतर्राष्ट्रीय पेज टर्नर बुक अवार्ड-2024 के लिए भारतीय लेखक संदीप कुमार मिश्रा हुए शॉर्टलिस्टेड

भारतीय लेखक संदीप कुमार मिश्रा को उनके कहानी संग्रह ‘डेड ड्रीम्स’ (2024) के लिए फिक्शन श्रेणी में पेज टर्नर बुक अवार्ड-2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यूके स्थित पेज टर्नर अवार्ड्स लेखन प्रतियोगिताओं के “रोल्स रॉयस” के रूप में प्रसिद्ध है, जो लेखकों को मेंटरशिप, पब्लिशिंग पैकेज और किताबों को फिल्मों में रूपांतरित करने का अवसर जैसी परिवर्तनकारी सुविधाएं प्रदान करते हैं।

जयपुरDec 02, 2024 / 10:11 pm

Gaurav Mayank

जयपुर। भारतीय लेखक संदीप कुमार मिश्रा को उनके कहानी संग्रह ‘डेड ड्रीम्स’ (2024) के लिए फिक्शन श्रेणी में पेज टर्नर बुक अवार्ड-2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। यूके स्थित पेज टर्नर अवार्ड्स लेखन प्रतियोगिताओं के “रोल्स रॉयस” के रूप में प्रसिद्ध है, जो लेखकों को मेंटरशिप, पब्लिशिंग पैकेज और किताबों को फिल्मों में रूपांतरित करने का अवसर जैसी परिवर्तनकारी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
मिश्रा की किताब डेड ड्रीम्स (2024) अंतरराष्ट्रीय लेखकों के प्रभावशाली समूह के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है, जिनमें शामिल हैं: डेबोरा एल. किंग – मैरी नॉट ब्रोकन, हार्लो वाइल्ड – विल्ट, स्टीव शेफर – ईमॉर्टल, मार्सिया आर्मांडी – द हॉन्टिंग ऑफ ब्लैकवॉटर, रेफ टुमा – फ्रांसिस एंड द वेरवोल्व्स ऑफ द ब्लैक फॉरेस्ट, एमिली लॉयड-गेल – द मूज़ दैट सेव्ड क्रिसमस, मैरी मर्फी – स्वीट पीज एंड बीज और रूथ ली – ए ग्रेट डील ऑफ इंजीन्यूटी।
संदीप कुमार मिश्रा बहुआयामी प्रतिभा के लेखक, कलाकार, शिक्षक, और संपादक के रूप में हैं। पेज टर्नर अवार्ड्स के अलावा उनकी रचनाओं को निम्नलिखित प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है: वेल्स स्टोरी प्राइज 2024, पेनक्राफ्ट बुक अवार्ड 2024, वेस्टरवुड स्टोरी अवार्ड 2024, प्लो प्राइज 2024, फिश प्राइज 2024, द नेक्स्ट जेनरेशन स्टोरी अवार्ड 2024, यूट्रेक्ट यूनिवर्सिटी पोएम्स फॉर ह्यूमन राइट्स 2024 और आईलैंड्स बुक अवार्ड्स 2024. उनकी डेड ड्रीम्स के लिए यह नामांकन उनकी शक्तिशाली और आत्मनिरीक्षणशील कहानियां लिखने की क्षमता को उजागर करता है, जो सार्वभौमिक स्तर पर पाठकों को प्रभावित करती हैं।
लेखकों को स्टारडम तक पहुंचाने वाला मंच

पेज टर्नर अवार्ड्स लेखकों के लिए महत्वपूर्ण मंच है। ProWritingAid की ओर से प्रायोजित ये पुरस्कार लेखकों को एजेंट, प्रकाशक और मेंटर से जोड़ते हैं, जिससे उनके काम को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचने का मार्ग मिलता है। पिछले विजेताओं में से कई ने पब्लिशिंग डील, साहित्यिक प्रतिनिधित्व और फिल्म रूपांतरण भी हासिल किए हैं। इस वर्ष पुरस्कारों में स्क्रीनराइटिंग, लेखन मेंटरशिप और ऑडियो बुक प्रोडक्शन जैसी श्रेणियां भी शामिल हैं।
कहानियों का वैश्विक उत्सव

मिश्रा का यह नामांकन अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक मंच पर भारतीय आवाजों की बढ़ती प्रमुखता को रेखांकित करता है। उनकी रचनाएं, जो भावनात्मक गहराई और मार्मिक कहानी कहने के लिए जानी जाती हैं, पाठकों और निर्णायकों पर एक अमिट छाप छोड़ने का वादा करती हैं। पेज टर्नर बुक अवार्ड-2024 के विजेताओं की घोषणा दिसंबर में होगी।

Hindi News / Jaipur / अंतर्राष्ट्रीय पेज टर्नर बुक अवार्ड-2024 के लिए भारतीय लेखक संदीप कुमार मिश्रा हुए शॉर्टलिस्टेड

ट्रेंडिंग वीडियो