6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Jaipur Crime: 30 लाख की अवैध शराब जब्त, अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां व बीयर की 674 पेटियां मिलीं, 2 गिरफ्तार

पुलिस ने एक ट्रक को रुकवाया। जब ट्रक की तलाशी ली तो बिना अनुमति पत्र के भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां व बीयर की 674 पेटियां मिलीं।

less than 1 minute read
Google source verification
avadh wine

Photo- Patrika

बिचून. मौखमपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 30 लाख रुपये की अवैध शराब की 690 पेटियां जब्त की हैं। इस मामले में ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है।

मौखमपुरा थानाधिकारी संजय प्रसाद मीणा ने बताया कि अवैध नशा कारोबार के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर चंडीगढ़ से गुजरात की ओर जा रहा है।

सूचना मिलते ही थानाधिकारी संजय मीणा के नेतृत्व में टीम का गठन कर हाईवे पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान एक ट्रक को रुकवाया और उसके चालक व खलासी से ट्रक में भरे माल के बारे में पूछताछ की गई तो संतोषपद्र जवाब नहीं दे सके। जब ट्रक की तलाशी ली तो बिना अनुमति पत्र के भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की 16 पेटियां व बीयर की 674 पेटियां मिलीं।

पुलिस ने तुरंत अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त कर लिया और आरोपी ट्रक चालक देशराज और खलासी सुनील को गिरफ्तार कर लिया। मोखमपुरा पुलिस थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू की।

ये रहे कार्रवाई में मौजूद

कार्रवाई के दौरान सहायक उपनिरीक्षक रामोतार, हैड कांस्टेबल छाजूराम, मदनलाल, कांस्टेबल सुरजीत, मामराज, गोकलेन्दर, बबलेश, हरलाल, श्रवण लाल, गजानंद, सुरेश, विनोद, कमल, रामजीलाल, रामोतार मौजूद रहे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग