3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Crime : जयपुर में गुजराती गैंग सक्रिय, महिलाओं के लिए अलर्ट जारी, ऑटो के नम्बर प्लेट की खींचें फोटो, जानें क्यों

Jaipur Crime : जयपुर में एक गुजराती महिला गैंग सक्रिय हो गया है। बच कर रहें जयपुर की महिलाएं। जानें क्या है मामला।

2 min read
Google source verification
Jaipur Gujarati Gang Active Women Alert issued take photos of Auto Number Plate Know Why

जयपुर में गुजराती गैंग की सक्रिय सदस्य। (पत्रिका फोटो)

Jaipur Crime : जयपुर में सार्वजनिक परिवहन सेवा के वाहनों में सफर करने वाली महिलाओं के लिए अलर्ट जारी किया गया है। शहर में एक गुजराती महिला गैंग सक्रिय हो गई है, जो ऑटो, बस और अन्य सार्वजनिक वाहनों में सफर करने वाली महिलाओं को निशाना बना रही है। यह गैंग महिलाओं को बातों में उलझाकर और धक्का देकर उनका पर्स और गहने चुरा लेती है। खास बात यह है कि यह गैंग आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अपनी वारदातों को अंजाम देती है।

गैंग की कार्यशैली और तरीका

गैंग की महिलाएं फ्रंट में रहकर वारदात को अंजाम देती हैं, जबकि पुरुष सदस्य उनकी मदद करते हैं। यह महिलाएं भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों खासकर महिलाओं से उनका सामान चुरा लेती हैं। चोरी किया गया सामान गैंग के पुरुष सदस्य को सौंप दिया जाता है, जो इसे बड़े शहरों जैसे दिल्ली और अहमदाबाद में बेच देते हैं।

पुलिस ने की गिरफ्तारी, कई वारदात खुलीं

हाल ही में विधायकपुरी थाना पुलिस ने इस गैंग की महिलाओं अंजनी उर्फ पंखुड़ी, सुशीला, पिंकी और वसन को गिरफ्तार किया था। इन महिलाओं ने पूछताछ में कई अन्य चोरी की वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि गैंग के सदस्य लगातार अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय रहते हैं और भीड़-भाड़ वाली जगहों का फायदा उठाते हैं।

यह भी पढ़ें :Ajmer Crime : 10 साल की मासूम को पिता ने बनाया अपनी हवस का शिकार, काउंसलर को बताई अपनी पूरी कहानी

ऑटो चालकों से भी मिली जानकारी

गैंग के सदस्य कुछ ऑटो चालकों को भी अपनी योजना में शामिल कर लेते हैं। यह ऑटो चालक चेहरा देखकर और रहन-सहन देखकर सवारियों को कम पैसे का लालच देते हैं, जिससे सवारियां उनके साथ जाने के लिए तैयार हो जाती हैं। इसके बाद रास्ते में गैंग के सदस्य अपना काम पूरा कर लेते हैं और फिर नीचे उतर जाते हैं।

गहनों को ठिकाने लगाना… गैंग के पुरुषों का काम

चुराए गए जेवरों को गैंग की महिलाएं अपने पुरुष सदस्यों को दे देती हैं, जो उन्हें अहमदाबाद और अन्य जगहों पर बेचते हैं। पुलिस का मानना है कि यह लोग चुराए गए सोने और चांदी के गहनों को अपने जानकारों को बेचते हैं। यदि कोई पकड़ा जाता है तो गैंग के पुरुष सदस्य जल्दी से पहुंचकर मामले को रफा-दफा करवा देते हैं, कभी-कभी तो वे पुलिस स्टेशन छुड़वाने भी जाते हैं।

पुलिस की अपील : सतर्क रहें, सुरक्षा रखें

जयपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अपने सामान और गहनों का विशेष ध्यान रखें। पुलिस ने यात्रियों से यह भी कहा है कि वे अनजान व्यक्ति के साथ ऑटो या बस में यात्रा करने से बचें। शहर में इस गैंग की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है और लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

नंबर प्लेट की फोटो लें

गुजराती गैंग की चार महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के बाद और कार्रवाई की जाएगी। ऑटो रिक्शा में बैठने से पहले ऑटो के नम्बर प्लेट की फोटो खींच लें। कोशिश करें कि अगर किसी के साथ शेयरिंग में जा रहे हैं तो सावधानी रखें। शक होने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करें।
ललित शर्मा, एडिशनल डीसीपी (साउथ)

यह भी पढ़ें :Kota Crime : कोटा में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, आज पोस्टमार्टम के बाद होगा अंतिम संस्कार, ग्रामीण SP अलर्ट