18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब खरीदना किचन के लिए फर्नीचर

किचन की डिजाइनिंग के दौरान सावधानी के साथ सभी चीजों को व्यवस्थित करने पर भी ध्यान देना जरूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification
जब खरीदना किचन के लिए फर्नीचर

जब खरीदना किचन के लिए फर्नीचर,जब खरीदना किचन के लिए फर्नीचर,जब खरीदना किचन के लिए फर्नीचर

किचन घर का सबसे महत्त्वपूर्ण पार्ट है। किचन की डिजाइनिंग के दौरान सावधानी के साथ सभी चीजों को व्यवस्थित करने पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसलिए फर्नीचर के सही चुनाव से किचन को इनोवेटिव बना सकते हैं। जानते हैं टिप्स -

टू-वन फर्नीचर
किचन आयलैंड ट्रेंड में है। इसका दो तरह से उपयोग किया जा सकता है। यह फंक्शनल प्लेटफॉर्म होने के साथ ही टेबल भी है।

लाइटिंग
किचन में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। प्राकृतिक रोशनी के साथ ही कैबिनेट के पास स्टाइलिश लाइटिंग डिजाइन करवा सकते हैं।

व्यवस्थित रहेगा किचन कैबिनेट
व्यवस्थित किचन कैबिनेट को देखकर ही थकान दूर हो जाती है। किचन के लिए ऐसी कैबिनेट का चुनाव करें जिसमें बर्तन और अन्य उपकरणों को व्यवस्थित तरीके से रखा जा सके। सिंक के नीचे पुल आउट ड्रॉअर में डस्टबिन रखें।

आकर्षक पेंट्री
रसोई पेंट्री कई तरह की हो सकती है। इसे किचन में बनवा भी सकते हैं या जरूरत के अनुसार मूविंग करने वाली भी हो सकती है। ऑर्गेनाइज्ड पेंट्री में डिब्बों को व्यवस्थित कर सकते हैं।