6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृति सनोन का Look: क्या ये एक इशारा है कि वो शादी करने का सोच रही है

कृति सनोन का कहना है कि वह प्रभास से शादी करना चाहते हैं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Suresh Yadav

Sep 03, 2021

कृति सनोन का Look:  क्या ये एक इशारा है  कि वो शादी करने का सोच रही है

कृति सनोन का Look: क्या ये एक इशारा है कि वो शादी करने का सोच रही है

बीते पांच सालों में बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाने वाली बरैली की बर्फी कृति सनोन का बोल्ड लुक और फुल कॉन्फिडेंस हमेशा से उनको रखता है अपटूडेट एंड फ्रेश | तभी तो कृति सेनन जब भी कोई भी अवतार में नज़र आती है हर किसी को अपना दीवाना बना देती है | कृति का हमेशा से स्टाइल स्टेमेंटअच्छा ही रहा है | फिर चाहें उनका साड़ी लुक हो या फिर कैजुअल आउटिंग लुक| हाल ही में हुए इंडिया कॉउचर वीक 2021 का धमाकेदार अंदाज़ के साथ फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की कलेक्शन के साथ कृति ने एंट्री मारी जिसमें कृति सेनन एकदम नयी नवेली दुल्हन के अवतार में नजर आ रही थी। कृति ने काफ़ी हैवी एम्ब्रोडरी वाला लाल लहंगा अपने लिए चुना था जिसमें वे लग रही थी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल|

उनकी कई सारी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल भी हुई और उनके फेन्स ने उनके इस अंदाज़ को पसंद भी किया | पर जब कृति ने एक तस्वीर को अपने ऑफिशियल हैंडल @KritiSanon से शेयर किया तो उनके फेन्स काफ़ी हैरान भी हो गए | उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा "इशारों इशारों में" |

किसको अपना जीवन साथी बनाना चाहती है कृति
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कृति से जब पूछा गया टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और बाहुबली मूवी से फेम पाने वाले प्रभास | वे किनसे फ़्लर्ट, डेट और शादी करना पसंद करेंगी| कृति ने जवाब दिया, वे कार्तिक के साथ फ्लर्ट करना, टाइगर को डेटऔर प्रभास से शादी करना पसंद करेंगी |
कृति ने प्रभास के साथ काम करने के बारे में खुल कर कई दिलचस्प बातें शेयर की और अपने डार्क सीक्रेट शेयर किया। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि बहुत लम्बे आरसे के बाद वे किसी को देख रही है जो उनके जैसा है और उनके और प्रभास के बीच जो ट्यूनिंग काफी अच्छी भी है

प्रभास के साथ कृति का डार्क सीक्रेट
कृति-प्रभास के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे अपनी आने वाली नई फिल्म आदिपुरष में | और जब कृति से पपुछा गया की प्रभास के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा. तब उन्होंने उन्होंने अपना और प्रभास को लेकर सीक्रेट भी शेयर करते हुए बताया कि प्रभास बहुत चिल आउट (chill out) शांत स्वाभाव के हैं और कभी भी किसी भी चीज़ का उन्हें प्रभास के साथ काम कर कभी भी तनाव महसूस नहीं हुआ है |
Heropanti 2 (हीरोपंथी-2) और गनपथ जैसे बड़े प्रोजेक्ट है कृति की झोली में
आदिपुरष के अलावा कृति टाइगर श्रॉफ के साथ दो नई मूवीज में नज़र आने वाली है- हीरोपंथी-2 और गनपथ| हीरोपंथी-2 इस साल के दिसंबर में और गनपथ 2022 दिसंबर में रिलीज़ होगी