
फाइल फोटो पत्रिका
Rajasthan Weather Today : राजस्थान में बारिश पूरे शबाब पर है। मानसून के दूसरा दौर में प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज मंगलवार 26 अगस्त को राजस्थान के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा प्रतापगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। इस दौरान मेघगर्जन संग आकशीय बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। इसके साथ ही 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना बलवती है। मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले 2-3 दिन कुछ ही जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में सीकर के नीमकाथाना में सबसे अधिक 54 M.M. बारिश हुई। इसके अतिरिक्त रींगस-पलसाना में 31-31 M.M., श्रीमाधोपुर में 32 M.M. और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में 25 M.M. बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, आगरा, प्रयागराज, डालटनगंज, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। इस वजह से राजस्थान में 27 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
जयपुर का मौसम सुबह खुशनुमा था। रुक-रुक कर हल्की बारिश जारी थी। जयपुर के लिए आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह 8 बजे जयपुर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वैसे जयपुर का दिन में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
Published on:
26 Aug 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
