3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Cabinet : राजस्थान में मंत्रियों के बीच क्यों नहीं हुआ विभागों का बंटवारा, सामने आई ऐसी चौंकाने वाली वजह

प्रदेश में सीएम की शपथ होने के बाद जिस तरह से मंत्रिमंडल के गठन के लिए इंतजार करना पड़ा था। अब वैसा ही इंतजार विभागों के बंटवारे में भी दिखाई देने लगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
bhajanlal_sharma.jpg

प्रदेश में सीएम की शपथ होने के बाद जिस तरह से मंत्रिमंडल के गठन के लिए इंतजार करना पड़ा था। अब वैसा ही इंतजार विभागों के बंटवारे में भी दिखाई देने लगा है। सीएम ने शपथ ली थी, इसके पन्द्रह दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ था। सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। इन दो को भी अभी तक विभाग नहीं मिले हैं।

प्रदेश में तीस दिसम्बर को मंत्रिमंडल का गठन हुआ था। 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। चार दिन गुजर जाने के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ। तीन दिन तक तो कई मंत्री जयपुर में ही टिके रहे, लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं होता देख अब मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाने लग गए हैं। इधर, सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार विभागों के बंटवारे को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

यह भी पढ़ें- झोटवाड़ा एलिवेटेड रोड: स्वागत-सत्कार से नाराज डिप्टी सीएम दिया बोलीं, लोगों की समस्या सुनने आई हूं...

एक राय तो यह है कि एकाध दिन में विभागों का बंटवारा कर दिया जाए, लेकिन दूसरा विचार यह भी है कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव का इंतजार किया जाए। श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को भी मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है।

यह भी पढ़ें- PM Modi In Jaipur : 3 दिन जयपुर में रहेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में लेंगे भाग, ये रहेगा कार्यक्रम