
प्रदेश में सीएम की शपथ होने के बाद जिस तरह से मंत्रिमंडल के गठन के लिए इंतजार करना पड़ा था। अब वैसा ही इंतजार विभागों के बंटवारे में भी दिखाई देने लगा है। सीएम ने शपथ ली थी, इसके पन्द्रह दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ था। सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली। इन दो को भी अभी तक विभाग नहीं मिले हैं।
प्रदेश में तीस दिसम्बर को मंत्रिमंडल का गठन हुआ था। 22 मंत्रियों ने शपथ ली थी। चार दिन गुजर जाने के बाद भी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ। तीन दिन तक तो कई मंत्री जयपुर में ही टिके रहे, लेकिन विभागों का बंटवारा नहीं होता देख अब मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाने लग गए हैं। इधर, सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार विभागों के बंटवारे को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।
एक राय तो यह है कि एकाध दिन में विभागों का बंटवारा कर दिया जाए, लेकिन दूसरा विचार यह भी है कि श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर हो रहे चुनाव का इंतजार किया जाए। श्रीकरणपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को भी मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई है।
Published on:
03 Jan 2024 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
Jaipur: जयपुर में वरिष्ठ वकील की एक पोस्ट से अफसरों में मची खलबली, बन गया बड़े भाई का डेथ सर्टिफिकेट

