2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी राजस्थान को देंगे 26 फरवरी को रेलवे के कई तोहफे, जानें आपके शहर को क्या मिलेगा

PM Modi Give Gift Rajasthan : राजस्थान के लिए 26 फरवरी का दिन बेहद अहम रहेगा। पीएम मोदी 26 फरवरी को राजस्थान को तोहफा देंगे। पीएम मोदी 21 रेलवे स्टेशन व 108 आरयूबी-आरओबी का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

2 min read
Google source verification
pm_modi.jpg

PM Modi

pm modi Give Gift Rajasthan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार राजस्थान को एक साथ रेलवे की कई बड़ी सौगातें देंगे। पीएम 26 फरवरी को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए आरयूबी - आरओबी के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन इसमें शामिल है, जिसमें सांगानेर, दौसा, अजमेर समेत 21 राजस्थान के हैं। राजस्थान के इन स्टेशनों के पुनर्विकास पर कुल 1261 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इन स्टेशनों का अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कायाकल्प किया जाएगा। अधिकतर स्टेशनों का शिलान्यास ही होना है क्योंकि इन्हें हाल ही योजना में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री प्रदेश के 108 आरयूबी और आरओबी का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।



उत्तर पश्चिम रेलवे में जयपुर, गांधीनगर, जोधपुर समेत कुल 85 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इन पर 4400 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां नए भवन, कोनकोर्स, पार्सल व टिकट घर, भव्य पार्किंग समेत कई सुविधाएं विकसित की जा रही हैं, जो एयरपोर्ट के माफिक होगी। ये हैरिटेज लुक में दिखेंगे।

यह भी पढ़ें - ग्राम पंचायतों पर सीएम भजनलाल का नया आदेश, जानें क्या कहा



जयपुर, अजमेर, उदयपुर समेत अन्य बड़े स्टेश सिटी सेंटर और र नए टूरिस्ट पॉइंट बनेंगे। यहां गेम जोन, फूड कोर्ट, रेस्त्रां समेत कई सुविधाएं मिलेंगी। यहां भव्य द्वार, कोनकोर्स एरिया, भव्य पार्किंग, एस्केलेटर, लिफ्ट समेत कई अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं। प्रमुख बड़े रेलवे स्टेशनों पर लोगों की सुगम आवाजाही के लिए इन स्टेशनों को मेट्रो सेवा, सिटी बस व अन्य ट्रांसपर्पोटेशन की सुविधा से भी जोड़ा जा रहा है।



राजस्थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन को हैरिटेज स्टेशन बनाया जा रहा है। इस पर 200 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यहां पर स्टेशन बिल्डिंग, द्वितीय प्रवेश द्वार, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, डॉरमेट्री के साथ ही कोनकोर्स प्लाजा मय लिफ्ट एवं एस्केलेटर विकसित किया जाएगा। यहां चार हाई लेवल प्लेटफार्म विकसित किए जाएंगे। डिजास्टर मैनेजमेंट रूम भी होगा।



ब्यावर रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया गया है। 15.55 करोड़ रुपए खर्च कर रेलवे यहां कायापलट करेगा। स्टेशन बिल्डिंग भी बनाई जाएगी।



पाली मारवाड़ स्टेशन के री- डवलपमेंट पर 294.84 करोड़ रुपए खर्च होंगे। स्टेशन के उत्तर और दक्षिण, दोनों दिशा में नई बिल्डिंग बनेगी। कोनकोर्स, लिफ्ट, एस्केलेटर, दिव्यांगजन अनुकूल सुविधाएं, ग्रीन बिल्डिंग, अनारक्षित प्रतीक्षालय, वातानुकूलित एवं एग्जीक्यूटिव प्रतीक्षालय, गुड्स प्लेटफार्म कार्यालय के साथ आवासीय और कार्यालय भवन भी बनाए जाएंगे।



18.26 करोड़ रुपए लागत से जवाई बांध रेलवे स्टेशन पर री-डवलपमेंट कार्य किए जाएंगे। इसके तहत स्टेशन की सेकंड एंट्री पर बिल्डिंग बनेगी। फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट की भी सुविधा मिलेगी।



यहां 14.95 करोड़ रुपए की लागत से री-डवलपमेंट कार्य होंगे। बिल्डिंग, फुटओवर ब्रिज, पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी।



दौसा रेलवे स्टेशन पर 15.29 करोड़ रुपए खर्च कर रेलवे यात्री सुविधाओं में विस्तार करेगा। यहां महिला वेटिंग हॉल और सर्कुलेटिंग एरिया का विकास होगा।



यहां 12.63 करोड़ रुपए के विकास कार्य होंगे, जिसमें सर्कुलेटिंग एरिया के विस्तार, टिकट हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, फुटओवर ब्रिज निर्माण समेत कई कार्य होंगे।



री- डवलपमेंट पर 12.99 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जिसमें यहां वेटिंग हॉल सहित कई निर्माण कार्य होंगे।



तीन फेज में 498 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह पूरी बिल्डिंग ग्रीन बिल्डिंग होगी। जयपुर मंडल : सांगानेर, दौसा, फतेहपुर शेखावाटी, खैरथल, नीमकाथाना, राजगढ़, सांगानेर। अजमेर मंडल : ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी, सोमेसर, अजमेर। बीकानेर मंडल : भट्टू, चरखी दादरी, गोगामेड़ी, हांसी, कालांवाली, कोसली, लोहारू, मंडी डबवाली, महेंद्रगढ़, रायसिंह नगर, मंडी आदमपुर। जोधपुर मंडल : पाली

यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल का एलान, राजस्थान में मंदिरों पर खर्च करेंगे 300 करोड़, अयोध्या पर भी किया बड़ा वादा