
जयपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने राजस्थान दौरे के दौरान एक बार फिर राजस्थान की गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने सीएम गहलोत के एक बयान पर पलटवार करते हुए गारंटी भी दी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार की किसी भी जनहित योजनाओं को बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि उसमें सुधार किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार और युवाओं से जुड़े मुद्दे उठाकर भी गहलोत सरकार को चौतरफा घेरा।
'राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार लाएंगे'
प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण की शुरुआत करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने नारा देते हुए कहा, 'राजस्थान ने आह्वान कर दिया है। राजस्थान को बचाएंगे, भाजपा सरकार लाएंगे।'
'कांग्रेस ने राजस्थान को तबाह कर दिया'
प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा, 'राजस्थान की पहचान आतिथ्य सत्कार की है। लोक संगीत, लोक संस्कृति, शौर्य और यहां की एक एक विरासत पर गर्व करने की है। लेकिन पिछले 5 साल में कांग्रेस की सरकार ने राजस्थान की साख को तबाह कर दिया है।'
'राजस्थान बदनाम हो रहा है'
प्रधानमंत्री ने प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था को उठाते हुए गहलोत सरकार पर ज़बानी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत दुखी मन से कह रहा हूं कि आज जब अपराध की बात आती है, तो राजस्थान टॉप पर आता है। आज जब अराजकता, दंगे और पत्थरबाजी की बात आती है तो राजस्थान का नाम बदनाम होता है।महिलाओं, दलितों, पिछड़ों पर अत्याचार के मामलों में भी आज हमारा राजस्थान सबसे ज्यादा बदनाम हो रहा है।
राजस्थान में भाजपा आने के बताए कारण
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की सत्ता में परिवर्तन होकर भाजपा की सरकार बनने के कारण भी गिनाएं। उन्होंने कहा कि राजस्थान एक बार फिर बड़े विश्वास और भरोसे से कह रहा है - भाजपा आएगी, गुंडागर्दी जाएगी। भाजपा आएगी, दंगे रुकवायेगी। भाजपा आएगी, पत्थरबाजी रुकवायेगी। भाजपा आएगी, बेईमानी रुकवायेगी। भाजपा आएगी, महिला सुरक्षा लाएगी।भाजपा आएगी, रोजगार लाएगी। भाजपा आएगी, समृद्ध राजस्थान बनाएगी।
'भाजपा को बधाई दे रहे सीएम गहलोत'
प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार के हालिया दिए बयानों पर तंज भी कसा और निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता का संदेश कांग्रेस के नेताओं तक पहुंच चुका है। यहां मुख्यमंत्री गहलोत जी को भी पता है कि कांग्रेस सरकार की विदाई का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।गहलोत जी ने एक प्रकार से भाजपा को बधाई दे दी है। आजकल वो आग्रह कर रहे हैं कि भाजपा सरकार बनने के बाद उनकी योजनाओं को बंद न किया जाए।'
'किसी योजना को रोकेंगे नहीं, ये गारंटी है'
प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार का आभार व्यक्त किया और उन्हें आश्वस्त भी किया। प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहले तो भाजपा सरकार बनने की बात स्वीकार करने के लिए मैं गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। मैं राजस्थान की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा सरकार बनने के बाद जनहित की किसी योजना को हम रोकेंगे नहीं, बल्कि उसको अच्छा और बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे।ये मोदी की गारंटी है।'
'जितनी गालियां दें, यहां कार्रवाई होगी'
प्रधानमंत्री ने राजस्थान में भ्रष्टाचार के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा, 'जिस-जिस ने यहां भ्रष्टाचार किया है, गरीबों के पैसे लुटे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।ये भी मोदी की गारंटी है। ये लोग मोदी को चाहे जितनी गाली दें, लेकिन भ्रष्टाचार पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।'
'युवाओं से खिलवाड़ वालों को नहीं बख्शेंगे'
प्रधानमंत्री ने युवाओं के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा 'राजस्थान के युवाओं के साथ जो धोखा किया गया है, भाजपा उसकी तह तक जाएगी। यहां के पेपर लीक माफिया को हर हाल में हिसाब किया जाएगा। नौजवानों के भविष्य के साथ जिसने खिलवाड़ किया है, ऐसे पेपर लीक माफिया को छोड़ा नहीं जाएगा।
'गरीबों को पक्की छत की गारंटी'
प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों को साधने की भी कोशिश की। उन्होंने अपने भाषण में कहा, 'आज मैं राजस्थान के हर गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी परिवारों को एक और गारंटी दे रहा हूं। मोदी हर गरीब को पक्की छत देगा।अब तक 4 करोड़ घर बन चुके हैं और बाकी पर काम चालू है। आपका पक्का घर बनेगा, ये मोदी की गारंटी है।'
'जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती कांग्रेस सरकार'
प्रधानमंत्री मोदी ने उदयपुर की एक घटना का ज़िक्र भी किया। उन्होंने कहा 'जो कांग्रेस सरकार जानमाल की सुरक्षा नहीं कर सकती, उसको हटाना बहुत जरुरी है। जो उदयपुर में हुआ, क्या उसकी आपने कल्पना भी की थी? जिस राजस्थान ने दुश्मन पर भी धोखे से वार न करने की परंपरा को जीया है, उस राजस्थान की धरती पर कपड़े सिलाने के बहाने लोग आते हैं और बिना डर और खौफ के टेलर का गला काट देते हैं।'
'जाति-धर्म के नाम पर फैलाया जा रहा है भ्रम'
महिला आरक्षण कानून का ज़िक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, 'अभी लोकसभा और विधानसभाओं में 33% सीटों पर बहनों को आरक्षण की गारंटी मोदी ने पूरी की है। कांग्रेस कितने दशकों से महिला आरक्षण के नाम पर बहनों से और आपसे वोट मांगती थी और संसद में अपने साथियों से बिल को फड़वाती भी थी।कांग्रेस के घमंडिया गठबंधन के नेता महिलाओं को लेकर कैसी-कैसी अपमानजनक बातें कर रहे हैं, ये आए दिन हम देख रहे हैं।ये चाहते ही नहीं कि महिलाओं को उनका हक मिले, इसलिए बहाने बना रहे हैं, जाति-धर्म के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं।'
Published on:
02 Oct 2023 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
