
फाइल फोटो
By-election New update : राजस्थान में आगामी दिनों में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल भी जोर आजमाइश करेंगे। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) और आम आदमी पार्टी (आप) उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। क्षेत्रीय दलों ने उपचुनाव को लेकर जिताऊ चेहरों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि बीएपी और रालोपा ने उपचुनाव की तैयारियां तो शुरू कर दी है, लेकिन दोनों ही दल चुनाव अकेले लड़ेंगे या कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
बताया जा रहा है कि BAP और कांग्रेस दल जल्द ही इस पर स्थिति साफ करेंगे। हालांकि बीएपी की चौरासी और सलूंबर सीट पर तैयारी चल रही है। इसके अलावा आप ने भी उपचुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं।
यह भी पढ़ें -
इधर, बसपा भी उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी या कुछ ही सीटों, इस पर निर्णय का फैसला ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर छोड़ा गया है। हाईकमान की हरी झंडी के बाद दावेदारों की तलाश तेज होगी। उपचुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रकाश आनंद ने जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी और जोनल प्रभारियों की बैठक ली थी।
यह भी पढ़ें -
Published on:
08 Sept 2024 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
