6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : राजस्थान में उपचुनाव पर नया अपडेट, इस बार पहली बार लड़ेगी यह पार्टी उपचुनाव

By-election New update : राजस्थान में 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव शीघ्र होने जा रहे हैं। इस उपचुनाव में भाजपा, कांग्रेस के साथ ये पार्टियां भी अपना दमखम दिखाएंगी। जानें कौन-कौन सी पार्टियां हैं जो भाजपा, कांग्रेस को चुनौती देगी। ताज्जुब है कि इस उपचुनाव में बसपा भी हाथ आजमाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan by-election New update this Party BSP will Contest by-election for first time

फाइल फोटो

By-election New update : राजस्थान में आगामी दिनों में 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के अलावा क्षेत्रीय दल भी जोर आजमाइश करेंगे। भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) और आम आदमी पार्टी (आप) उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। क्षेत्रीय दलों ने उपचुनाव को लेकर जिताऊ चेहरों की तलाश तेज कर दी है। हालांकि बीएपी और रालोपा ने उपचुनाव की तैयारियां तो शुरू कर दी है, लेकिन दोनों ही दल चुनाव अकेले लड़ेंगे या कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा, इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

जल्द साफ होगा अकेले लड़ेंगे या गठबंधन संग

बताया जा रहा है कि BAP और कांग्रेस दल जल्द ही इस पर स्थिति साफ करेंगे। हालांकि बीएपी की चौरासी और सलूंबर सीट पर तैयारी चल रही है। इसके अलावा आप ने भी उपचुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक गतिविधियां तेज कर दी हैं।

यह भी पढ़ें -

Rajasthan News : आसपुर को नगरपालिका बनाने का आदेश निरस्त, अधिसूचना जारी, जनता मायूस

बसपा पहली बार लड़ेगी उपचुनाव

इधर, बसपा भी उपचुनाव लड़ेगी। पार्टी सभी 6 सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी या कुछ ही सीटों, इस पर निर्णय का फैसला ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती पर छोड़ा गया है। हाईकमान की हरी झंडी के बाद दावेदारों की तलाश तेज होगी। उपचुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर प्रकाश आनंद ने जयपुर में प्रदेश कार्यकारिणी और जोनल प्रभारियों की बैठक ली थी।

यह भी पढ़ें -

जयपुर के नए जिला कलक्टर ने सुबह-सुबह किया ऐसा काम, जिसने भी सुना जमकर तारीफ की