scriptRajasthan Elections 2023 Who is Sadhvi Anadi Saraswati Know Why did she rebel against BJP | Rajasthan Elections 2023: जानिए कौन है साध्वी अनादि सरस्वती, इसलिए हुई भाजपा से बागी | Patrika News

Rajasthan Elections 2023: जानिए कौन है साध्वी अनादि सरस्वती, इसलिए हुई भाजपा से बागी

locationजयपुरPublished: Nov 02, 2023 02:44:09 pm

Who is Sadhvi Anadi Saraswati : अचानक साध्वी अनादि सरस्वती चर्चा में आ गईं। भाजपा से बागी होकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया। जानें साध्वी अनादि सरस्वती कौन हैं?

sadhvi_anadi_saraswati_1.jpg
Sadhvi Anadi Saraswati साभार : फेसबुक पेज

Rajasthan Elections 2023 : साध्वी अनादि सरस्वती भाजपा से बागी हो गईं। भाजपा से इस्तीफा देकर आज कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद तो साध्वी अनादि सरस्वती हर जुबां पर चर्चा का विषय बन गईं। हर कोई जानना चाहता है कि साध्वी अनादि सरस्वती कौन हैं? तो हम साध्वी अनादि सरस्वती के बारे में बता रहे हैं। साध्वी अनादि सरस्वती (44 वर्ष) राजस्थान के अजमेर की रहने वाली हैं। साध्वी ने समाजशास्त्र विषय से परास्नातक यानि की एमए की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई पूरी करने के बाद अनादि सरस्वती का अचानक रास्ता बदल गया। उन्होंने अध्यात्म में मन रमा लिया। पतंजलि योगदर्शन, भगवद्गीता और वेदांत का ज्ञान अर्जित कर अपने को पूरी तरह से बदल दिया।

वर्ष 1995 में अनादि सरस्वती साधना से जुड़ गई। इसके बाद अनादि सरस्वती ने वर्ष 2008 में प्रेमानंद सरस्वती से महानिर्वाण अखाड़े की परंपरा के अनुसार दीक्षा ली।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.