
Electricity Bill : बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज पर आया नया अपडेट, ऊर्जा मंत्री ने कहीं बड़ी बात
Electricity Bill : बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज पर नया अपडेट आया। विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल में फ्यूल सरचार्ज छूट बंद करने के मामले में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने इसका ठीकरा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर फोड़ा है। एक वायरल वीडियो में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर सरचार्ज छूट नहीं बढ़ाने के कारण बताने की बजाय कांग्रेस को लगातार कोसते रहे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में कोयला समय पर नहीं मिला, महंगे दाम पर कोयला खरीदा गया। इस वजह से फ्यूल सरचार्ज का भार हमारे ऊपर आया। हम 40 फीसदी सस्ता कोयला खरीदने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 200 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं से फिर फ्यूल सरचार्ज की वसूली शुरू की गई है। राजस्थान में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नगार ने कहा कि विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आनन-फानन में सरचार्ज से छूट दे दी। बजट में केवल मार्च का ही प्रावधान किया गया। जबकि, सरकार चाहती तो नियम-कानून के तहत इसे लागू करती।
यह भी पढ़ें -
डिस्कॉम्स ने अभी 200 यूनिट से ज्यादा खपत वाले उपभोक्ताओं को मिल रही छूट बंद कर दी है। इनमें 15 लाख उपभोक्ता हैं, जिसमें अभी तक रिजस्टर्ड 8 लाख उपभोक्ता को छूट देते रहे। उपभोक्ताओं को हाल ही जारी बिल में फ्यूल सरचार्ज जोड़कर भेजा जा रहा है। इससे 100 से 1200 रुपए तक अतिरिक्त भार आ गया। सरचार्ज की 61 पैसे प्रति यूनिट से गणना की गई है। छूट बंद करने के बाद राज्य सरकार के करीब 200 करोड़ रुपए बचेंगे।
यह भी पढ़ें -
Published on:
21 Jul 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
