27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में हज यात्रा के लिए अब ये वैक्सीन अनिवार्य, नहीं तो यात्रा रद, टीकाकरण के लिए नई गाइडलाइन जारी

Rajasthan Hajj Yatra : राजस्थान में हज यात्रा अगले महीने से शुरू होगी। टीकाकरण के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। मुकद्दस सफर से पहले ये टीका लगवाना अनिवार्य होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Haj Pilgrimage Now this Vaccine is Mandatory Otherwise Journey Cancelled New Guidelines issued for Vaccination

Rajasthan Hajj Yatra : इस वर्ष की हज यात्रा की शुरुआत अगले महीने से होगी। वहीं, सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रियों के टीकाकरण के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है।

हज यात्रियों के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन अनिवार्य

सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय ने हज यात्रियों के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना हज पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। यह नियम विदेश से आने वाले हज यात्रियों के साथ ही सऊदी अरब के नागरिकों पर भी लागू होगा।

राज्य हज कमेटी के नए चेयरमैन कब होंगे नियुक्त?

इधर राज्य हज कमेटी के नए चेयरमैन का इंतजार बढ़ता जा रहा है। चेयरमैन न होने से हज यात्रा के संबंध में अलग-अलग विभागों के साथ होने वाली बैठक अब तक नहीं की गई है। राज्य की हज खिदमतगार कमेटियों के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की है। इसके अलावा हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर के लिए दिशा-निर्देश भी नहीं मिले हैं।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश

पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

राजस्थान हज ट्रेनर्स की ओर से 13 अप्रेल की सुबह 9 बजे से रामगंज बाजार स्थित मस्जिद अजिजुल्लाहनला में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। इसमें खिदमतगार कमेटियों की ओर से यात्रियों को हज के सफर से जुड़ी जानकारी व जियारत के तौर तरीकों तथा यात्रा में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा।

यह भी पढ़ें :जयपुर में स्पा सेंटर को लेकर पुलिस ने जारी किया नया आदेश, भूल कर भी मत कर लेना ऐसा, वरना गए काम से

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Prediction, राजस्थान के इन 3 संभाग में आज होगी मेघगर्जन, तेज हवा संग बारिश