7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video : जयपुर के पत्नी मर्डर केस का पूरा सच जानेंगे तो खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Jaipur Wife's Murder Case : करवाचौथ का इंतजार कर रही पत्नी को मिली मौत। जिसने उसका मर्डर किया था वो कोई और नहीं उसका पति था। उसे मारने के लिए पति ने जो स्कीम बनाई थी उसकी स्कीम को देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए। पर अंत में इस खतरनाक हत्याकांड का खुलासा जयपुर पुलिस ने कर दिया। पूरी कहानी देखेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

Google source verification

Jaipur Wife’s Murder Case : करवाचौथ आ रहा है, पत्नी सोच रही थी उसका पति उसे कुछ यादगार गिफ्ट देगा। पर इधर पति कुछ नई स्कीम बना रहा था। उसने एक ऐसा करंट वाला बेड बनाया, जिस पर तकिया लगाते ही सिर से लेकर पैर तक करंट दौड़ जाता है। बस फिर क्या था, अपनी इसी योजना के तहत पति ने बेचारी पति की हत्या कर दी। पुलिसवाले भी उसकी स्कीम को देखकर हैरान रह गए। पर अंत में इस खतरनाक हत्याकांड का खुलासा जयपुर पुलिस ने कर दिया। पूरी कहानी सुनेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे।