Jaipur Wife’s Murder Case : करवाचौथ आ रहा है, पत्नी सोच रही थी उसका पति उसे कुछ यादगार गिफ्ट देगा। पर इधर पति कुछ नई स्कीम बना रहा था। उसने एक ऐसा करंट वाला बेड बनाया, जिस पर तकिया लगाते ही सिर से लेकर पैर तक करंट दौड़ जाता है। बस फिर क्या था, अपनी इसी योजना के तहत पति ने बेचारी पति की हत्या कर दी। पुलिसवाले भी उसकी स्कीम को देखकर हैरान रह गए। पर अंत में इस खतरनाक हत्याकांड का खुलासा जयपुर पुलिस ने कर दिया। पूरी कहानी सुनेंगे तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे।