5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Politics : राजस्थान कांग्रेस में है ऑल इज वेल! रंधावा की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ ने दिया एकजुटता का मैसेज

Rajasthan Politics : राजस्थान के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कांग्रेस के 8 सांसदों को ‘डिनर' पर बुलाया। अपनी इस नई कूटनीति के जरिए आलाकमान को पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश दिया।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Politics Congress All is well Sukhjinder Singh Randhawa Dinner Diplomacy gave a Message of Unity

Rajasthan Politics : राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें बोतल की जिन्न की तरह बार-बार बाहर निकलती है। आंतरिक कलह और गुटबाजी की खबरों के बीच प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा एक बार फिर से एक्शन मोड में आ गए। सुखजिंदर सिंह रंधावा ने आलाकमान को पार्टी के भीतर एकजुटता का संदेश देने के लिए एक कूटनीतिक दांव चला। रंधावा ने कांग्रेस के आठ सांसदों को दिल्ली आवास पर डिनर के लिए बुलाया।

डिनर के साथ बैठक में हुई राजनीतिक चर्चा

प्रदेश प्रभारी रंधावा के डिनर में सांसद राहुल कस्वां, बृजेंद्र ओला, मुरारी लाल मीणा, हरीश मीणा, उम्मेदाराम बेनीवाल, कुलदीप इंदौरा, भजनलाल जाटव और अनीता जाटव शामिल हुईं। साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने डिनर का लुत्फ उठाया। यही नहीं इस डिनर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी मौजूद थे। डिनर के साथ आयोजित बैठक में राजनीतिक चर्चा हुई।

अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं कांग्रेस सांसद!

चर्चा में है कि राजस्थान से कांग्रेस के लोक सभा सांसद भी अलग-अलग गुटों में बंटे हुए हैं। जैसे कहा जाता है कि सचिन पायलट खेमे में मुरारी लाल मीणा, हरीश चौधरी, बिजेंद्र ओला, कुलदीप इंदौरा शामिल हैं तो भजनलाल जाटव पूर्व सीएम अशोक गहलोत के समर्थक हैं।

यह भी पढ़ें :31 मार्च से राजस्थान में नया बिल्डिंग बायलॉज होगा लागू! छोटे भूखंडों पर मिलने वाली कई छूट होंगी बंद

सबका दर्द सुना और उसकी दवा भी दी…

अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बीच एक लम्बे समय से खींचतान चल रही है। इस सब जानकारी के बाद भी प्रदेश प्रभारी रंधावा ने अपनी ‘डिनर डिप्लोमेसी' के तहत और अपने दोनों सिपहसालारों डोटासरा व जूली को साथ लेकर सांसदों के साथ लंबी सियासी चर्चा की। सबका दर्द सुना और उसकी दवा भी दी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में घरेलू उपभोक्ताओं को मिल सकती है 150 यूनिट फ्री बिजली, फॉर्मूला तैयार, वित्त विभाग को भेजा

गुटबाजी की खबर पर रंधावा तुरंत हो जाते हैं अलर्ट

ऐसा पहली बार नहीं है जब प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी और मनभेद की चर्चा आम हुई है। पर आलाकमान तक खबर पहुंचते ही प्रदेश प्रभारी रंधावा अलर्ट हो जाते हैं और ऐसी सभी खबरों को अफवाह बताते हुए इसे खारिज कर देते हैं। साथ ही इस को भगवा पार्टी की साजिश बता देते हैं।

यह भी पढ़ें :RSSB News : राजस्थान में नौकरी तो सरकारी ही चाहिए, चालक-चपरासी की भी चलेगी, जानें क्या है माजरा

गठबंधन के 3 सांसदों को नहीं बुलाया

पर इस बीच राजस्थान में गठबंधन के 3 सांसदों हनुमान बेनीवाल, कामरेड अमराराम और राजकुमार रोत को डिनर पर नहीं बुलाया जाना सुर्खियां में आ गया है। सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या माजरा है भाई।

यह भी पढ़ें :डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी, चिंतित टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना