
फाइल फोटो- पत्रिका
Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून जमकर मेहरबान रहा। प्रदेश से सोमवार से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। लेकिन, मानसून की विदाई के दो दिन बाद प्रदेश में मौसम फिर पलटेगा। मौसम विभाग ने भी 17 सितंबर को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो पिछले 3 दिन से राजस्थान में मौसम शुष्क बना हुआ है। जिसके चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी हाेने लगी है। वहीं, रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के कई जिलों में दिन के तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रदेश में शनिवार को दिन में सबसे अधिक तापमान श्रीगंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इसके अलावा चूरू में 37, बीकानेर में 35.7, फलोदी में 35.6, जैसलमेर में 35.8, जोधपुर में 33.6, बाड़मेर में 35.3, पिलानी में 35.8, सीकर में 34.5, कोटा में 33.9, चित्तौड़गढ़ में 34.9, उदयपुर में 32.6, अलवर में 36, टोंक में 34.6, भीलवाड़ा में 33.4, हनुमानगढ़ में 35.6, अजमेर, जालोर में 33.6, झुंझुनूं में 34.8 और दौसा में अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। हालांकि, इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से मानसून के विदा होने के लिए परिस्थितियां 15 सितंबर से अनुकूल है। ऐसे में साफ है कि 15 सितंबर से प्रदेश से मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
मौसम विभाग की मानें तो 17 सितंबर को राजस्थान में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने प्रदेश के बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ और सलूम्बर में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।
संबंधित विषय:
Published on:
14 Sept 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
