6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान मौसमः फिर माइनस में पहुंचा पारा,मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम साफ होते ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। जमाव बिन्दू के पास पारा होने के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है।

2 min read
Google source verification
rajasthan weather: severe cold wave alert in rajasthan

Rajasthan Weather Update: जयपुर। राजस्थान में मौसम साफ होते ही कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। जमाव बिन्दू के पास पारा होने के कारण ठिठुरन बढ़ती जा रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। शीतलहर का दौर अगले 4-5 दिन तक जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर पाला पड़ सकता है।

माउंट आबू की वादियों में सोमवार को इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। माउंट में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री पर पहुंच गया। कड़ाके की सर्दी से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं शेखावाटी से अधिक सर्द हनुमानगढ़ रहा। हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री दर्ज किया गया। फतेहपुर में 1.2 डिग्री व चूरू में 1.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। जयपुर में दिन के तापमान में हल्की गिरावट हुई। यहां अधिकतम तापमान 20.8 व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान मौसमः सर्दी ने दिखाए तीखे तेवर, इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट

सीकर, चूरू में तीन दिन सीवियर कोल्ड वेव
मौसम केन्द्र जयपुर ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि छह जनवरी तक प्रदेश के कई जिले शीतलहर और घने कोहरे के आगोश में रहेंगे। ओरेंज अलर्ट के अनुसार पांच जनवरी तक सीकर और चूरू में सीवियर कोल्ड वेव चलेगी। इस दौरान पाला गिरने की प्रबल आशंका बनी हुई है। इस दौरान कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है। छह जनवरी से कुछ राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें : सीकर हादसाः सामोद में छाया शोक, उजड़ गया भरा-पूरा परिवार

फसलों को बचाएं
कृषि विभाग के अनुसार रबी की फसलों को पाले से बचाव के लिए थायोयूरिया आधा ग्राम या 2 ग्राम घुलनशील गंधक प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। इससे फसल को पाले से 15 दिन बचाया जा सकता है। आवश्यकता होने पर दोबारा छिड़काव करें। उत्तर-पश्चिमी दिशा में मध्यरात्रि बाद कचरा या अन्य खरपतवार जला कर धुंआ करें। उद्यानों/नकदी सब्जी वाली फसलों को टाट, पॉलिथीन अथवा भूसे से ढ़क दें। वायुरोधी टाटिया को हवा आने वाली दिशा की तरफ से बांधकर क्यारियों के किनारों पर लगाएं तथा दिन में पुनः हटा दें। पाला पड़ने की संभावना हो तब खेत में सिंचाई करनी चाहिए।