scriptसिंह की दहाड़, पाकिस्तान ने पहले गलती की तो बांग्लादेश बना, अब दोहराई तो पीओके का क्या होगा स्वयं समझ लें | Rajnath singh challenge pakistan on pok partition terrorism in jaipur | Patrika News
जयपुर

सिंह की दहाड़, पाकिस्तान ने पहले गलती की तो बांग्लादेश बना, अब दोहराई तो पीओके का क्या होगा स्वयं समझ लें

धानक्या में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोले रक्षा मंत्री-भारत ने पीओके का वजूद स्वीकार नहीं किया है, वहां पाक का कब्जा है, इसीलिए जम्मू कश्मीर विधानसभा में 24 सीट खाली रखी गई
 
 

जयपुरSep 25, 2019 / 09:26 pm

pushpendra shekhawat

rajnath singh

सिंह की दहाड़, पाकिस्तान ने पहले गलती की तो बांग्लादेश बना, अब दोहराई तो पीओके का क्या होगा स्वयं समझ लें

शादाब अहमद / जयपुर. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defense Minister Rajnath Singh )ने कहा कि जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में अनुच्छेद 370 ( Article 370 ) और 35 ए समाप्त करना पड़ोसी देश पाकिस्तान ( Pakistan ) को हजम नहीं हो रहा है, लेकिन हम उन्हें हजम भी करा कर रहेंगे। उन्होंने पाकिस्तान को सुझाव देते हुए कहा कि 1971 की गलती मत दोहराना, तब पाक के दो टुकड़े होकर बांग्लादेश ( Bangladesh ) बना था, अब पीओके क्या होगा यह समझ लेना। सिंह ने यह बातें बुधवार शाम को धानक्या में एकात्म मानववाद के प्रणेता और जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वीं जयंती ( Pandit Deendayal Upadhyay Jayanti ) कार्यक्रम में कहीं।
उन्होंने पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि वहां से आतंकवादी भेजकर भारत को अस्थिर कर तोडऩे की कोशिश बराबर हो रही है। वहां से आए आतंकियों ने हमारे 40 जवानों को शहीद कर दिया। हमने इसके जवाब में पाकिस्तान पर हमला नहीं किया। वहां की सेना या आमजनता पर हमला नहीं किया, बल्कि सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इतनी सावधानी बरती गई, लेकिन यदि पाक से ऐसा ही चलता रहा तो आगे कुछ कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पीओके को मानते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि हम उसके वजूद को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। पाक ने उस पर जबरन कब्जा कर रखा है। इसी वजह से जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 24 सीट खाली रखी गई है।

मुस्लिम नहीं चाहते थे देश का बंटवारा हो

राजनाथ ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग देश के बंटवारे के खिलाफ थे, लेकिन कुछ नेताओं ने भारत के दो टुकड़े करवाए। 370 हटने का मुस्लिम संगठनों ने स्वागत किया। हम धर्म, मजहब व जाति की बजाय इंसानियत के आधार पर राजनीति करते हैं।
जो कहा, वो कर दिखाया

राजनाथ ने कहा कि जनसंघ हो या भाजपा, हर चुनाव में घोषणा पत्र में 370 हटाने का वादा किया। विपक्ष हम पर लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाता रहा, लगकिन हमने यह वादा निभाकर बता दिया है कि हम जो कहते हैं, वो कर दिखाते हैं।

Home / Jaipur / सिंह की दहाड़, पाकिस्तान ने पहले गलती की तो बांग्लादेश बना, अब दोहराई तो पीओके का क्या होगा स्वयं समझ लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो