19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET-2024 परीक्षा पर सख्ती, जिला कलक्टर ने चेताया चौकन्ने रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं

REET-2024 Exam Update : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) आगामी 27 और 28 फरवरी को होगी। जयपुर जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक में सख्त आदेश जारी किया। कहा-चौकन्ने रहें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
REET-2024 Exam Verification will be Done through Biometric-Face Recognition SOP issued

REET-2024 Exam Update : राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 27 और 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि रीट परीक्षा को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर ने अधिकारियों को नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल व अनियमितता की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।

अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक व नकल सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :हैलो-हैलो…मैं कुएं में से बोल रहा हूं, मुझे बचा लो, जयपुर का यह मामला जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें :राजस्थान के इन 14 गांवों में अब नहीं गूंजेगी शादियों पर डीजे की धुन, वजह जानकर चौंक जाएंगे

यह भी पढ़ें :Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, थोड़ी देर में राजस्थान के इन 11 जिलों में होगी बारिश