
REET-2024 Exam Update : राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आगामी 27 और 28 फरवरी को आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट-2024) के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलक्टर ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि रीट परीक्षा को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति की बैठक जिला कलक्टर ने अधिकारियों को नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए संभव प्रयास करने के लिए निर्देश दिए। पुलिस अधिकारियों को भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की नकल व अनियमितता की सूचना पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए।
जिला परीक्षा संचालन समिति के नोडल अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) गोपाल सिंह शेखावत ने बताया कि परीक्षा के आयोजन के दौरान पेपर लीक व नकल सहित अन्य प्रकार की गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम) अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
18 Feb 2025 09:59 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
