scriptजयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च…आलाधिकारी रहे मौजूद, जानिए क्या है पूरा मामला | repid action force and police ka fleg march | Patrika News

जयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च…आलाधिकारी रहे मौजूद, जानिए क्या है पूरा मामला

locationजयपुरPublished: Jul 23, 2018 02:11:57 pm

Submitted by:

RAJESH MEENA

www.patrika.com/rajasthan-news/

Police

पुलिस

जयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च…आलाधिकारी रहे मौजूद, जानिए क्या है पूरा मामला
जयपुर। रैपिड एक्शन फोर्स और जयपुर पुलिस ने आज चारदीवारी में फ्लैग मार्च का अभ्यास किया।इसमें बड़ी संख्या में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने हिस्सा लिया। यह कदम पूर्व में जयपुर शहर में हुई घटनाओं से सबक लेते हुए उठाया गया है।
जयपुर के रामगंज में उपजे विवाद के बाद स्थिति पुलिस व फोर्स के नियत्रंण के बाहर हो गई थी जिसके बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को वहां पर कफ्र्यू लगाना पड़ा था। वहीं भारत बंद के दौरान भी स्थितियां पुलिस व प्रशासन की सीमा से बाहर चली गई थी और हालत बिगड़ गए थे।
इन घटनाओं में पुलिस व प्रशासन को मुहं की खानी पड़ी थी एेसे में भविष्य में इस प्रकार की स्थिति दुबारा से पैदा न हो इसके लिए पुलिस व रैपिट एक्शन फोर्स व जयपुर पुलिस ने जयपुर शहर में फ्लैग मार्च का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के आलाधिकारियों ने पूरे अभ्यास का जायजा लेकर संतुष्टि जाहिर की।
फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में लोग इस देखने के लिए जमा हो गया। लोगों में उत्सुकता पैदा हो गई कि जयपुर में एेसा क्या हो गया कि जयपुर पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स फ्लैग मार्च कर रही है। यह कोतुहल का विषय बन गया और लोग एक दूसरे से इसकी चर्चा करते नजर आए। इसमें करीब रैपिड एक्शन फोर्स के सौ से अधिक जवान व बडी संख्या में पुलिस कर्मियों ने भी भाग लिया। आलाधिकारी भी रैपिड एक्शन फोर्स को निर्देश देते नजर आए।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर द्वितीय नितिनद्वीप ब्लग्गन ने बताया कि यह फ्लैग मार्च का अभ्यास है ताकि पुलिस व रैपिड एक्शन फोर्स शहर के हर हिस्से को जान सके और जब कभी कानून व्यवस्था बिगडऩे जैसी कोई बात सामने आए तो घटना स्थल की जानकारी के आधार पर स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके। रैपिड एक्शन फोर्स और जयपुर पुलिस ने कोतवाली, शास्त्रीनगर में फ्लैग मार्च का अभ्यास शुरू किया। यह संजय सर्किल चांदपोल से शुरू होकर कोतवाली, जालूपुरा , भट्टाबस्ती, शास्त्रीनगर और आस-पास के अन्य स्थानों से होकर वापस शुरूआती स्तर पर आकर खत्म हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो