11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPSC को नई अभ्यर्थनाएं मिलने से स्पीड से दौड़ेगी भर्ती एक्सप्रेस, करीब 80 से 90 हजार तक होनी है भर्तियां

आरपीएससी के स्तर पर विभागवार 25 से 30 हजार और कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर करीब 80 से 90 हजार तक भर्तियां होनी हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
RPSC News

Photo- AI

नई अभ्यर्थनाएं मिलने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की भर्ती एक्सप्रेस स्पीड से दौड़ेगी। इससे युवाओं को नौकरियां त्वरित मिलेंगी। राज्य सरकार ने 2025-26 के बजट में 1.25 लाख सरकारी भर्तियों की घोषणा की है। सूत्रों के अनुसार आरपीएससी के स्तर पर विभागवार 25 से 30 हजार और कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर करीब 80 से 90 हजार तक भर्तियां होनी हैं। इन्हें आरपीएससी और मंत्रालयिक कर्मचारी चयन बोर्ड के स्तर पर परीक्षाएं, साक्षात्कार के माध्यम से कराया जाना है।

बड़ी भर्तियों पर भी नजरें

अभ्यर्थियों और आयोग को आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा 2025, चिकित्सा शिक्षा, कॉलेज लेक्चरर, स्कूल शिक्षा, कृषि, सांख्यिकी स्थानीय निकाय, सहायक अभियंता और अन्य भर्तियों का इंतजार है।

जनवरी से जुलाई तक मिली भर्तियां

लेक्चरर आयुर्वेद: 09 पद

डिप्टी कमांडेंट भर्ती: 04 पद

सहा. विद्युत निरीक्षक: 09 पद

जूनियर केमिस्ट: 13 पद

सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग) - 281 पद

पशुपालन विभाग (पशु चिकित्सा अधिकारी) - 1100 पद

उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह ग्रुप-1) विभाग - 1015

प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग) - 3225

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) - 6500

पिछले साल मिली यह भर्तियां (पद)

जूनियर केमिस्ट-1

सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)-1014

डिप्टी जेलर-73

एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-45

सहा. अभियोजन अधिकारी-181

सहायक आचार्य संस्कृत-200

प्राध्यापक संस्कृत-52

वरिष्ठ अध्यापक-347

पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300

प्रोग्रामर आइटी-216

विधि रचनाकार-09

राज्य अभिलेखागार-45

सहा. सांख्यिकी अधिकारी-10

उपाचार्य आइटीआइ-36

सहा. खनिज अभियंता-24

भूवैज्ञानिक-32

पीटीआई-लाइब्रेरियन-40

सहा. निदेशक-09

कृषि अधिकारी-25

संरक्षण अधिकारी-04

सहा.सांख्यिकी अधिकारी-43

सर्वेयर, समूह अनुदेशक-68

सहा.मत्स्य अधिकारी-8

आरएएस-अधीस्थ सेवा-1096

तकनीकी सहायक-03

बायोकेमिस्ट-13

सहा.कृषि और कृषि अनु.अधिकारी-331

संबंधित खबरें

अनुसंधान सहायक-26

सहा.आचार्य चिकित्सा-15

प्राध्यापक-कोच स्कूल शिक्षा-2022

सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98

वरि.वैज्ञानिक अधिकारी-14

वरि.अध्यापक मा.शिक्षा भर्ती-2129

ऽ सहा.आचार्य चिकित्सा शिक्षा-329

प्त सहा.आचार्य कॉलेज शिक्षा-574

ल़ेक्चरर आयुष-09 पद