
जयपुर
आरसीडीएफ ( RCDF ) ने सरस घी के दामों में बढ़ोतरी ( saras ghee price hiked ) कर दी है। प्रति लीटर 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नई दर कल से लागू हो जाएंगी। पिछले करीब एक महीने में आरसीडीएफ घी की कीमतों में 60 रुपए की बढ़ोतरी कर चुकी है। नई दर सभी प्रकार के कंज्यूमर और बल्क पैक्स पर लागू होंगी।
यह हैं नई कीमतें, जो कल से हो जाएंगी लागू
आरसीडीएफ ( RCDF ) के उप प्रबन्धक (जनसम्पर्क) विनोद गेरा ने बताया कि सरस का साधारण घी ( saras ghee price ) का 1 लीटर का मोनोकार्टन पैक ( saras ghee 1kg price ) अब 410 के स्थान पर 435 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर मोनोकार्टन पैक 206 रुपए 50 पैसे के स्थान पर अब 219 रुपए में मिलेगा। साथ ही 5 लीटर टिन पैक 2050 के स्थान पर अब 2175 रुपए में मिलेगा। इसी तरह साधारण घी का 15 किलो का टिन पैक 6225 की जगह अब 6600 रुपए में मिलेगा।
दूध की कीमत बढ़ना मुख्य वजह
आरसीडीएफ ( saras dairy ) ने गाय के घी के सभी कंज्यूमर और बल्क पैक्स में भी 25 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। गाय के घी का 1 लीटर मोनोकार्टन पैक अब 455 की जगह 480 रुपए में मिलेगा। दूध की कीमत ( Milk price ) बढ़ने के कारण घी की कीमतों में बढ़ोतरी को एक मुख्य वजह माना जा रहा है।
Updated on:
18 Jun 2019 09:13 pm
Published on:
18 Jun 2019 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
