scriptseema jakhar marriage rituals | बर्खास्त थानेदार सीमा जाखड़ ने हाथों में लगवाईं मेहंदी, डांस भी किए, देखिए वीडियो | Patrika News

बर्खास्त थानेदार सीमा जाखड़ ने हाथों में लगवाईं मेहंदी, डांस भी किए, देखिए वीडियो

locationजयपुरPublished: Nov 28, 2021 03:56:38 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

मण्डोर रोड स्थित किशोर बाग मैरिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में सीमा जाखड़ हाथों ने मेहंदी लगवाईं और मारवाड़ी व मंगलगीतों पर डांस भी किए।

seema jakhar marriage rituals
जोधपुर। दस लाख रुपए की डील के बदले मादक पदार्थ तस्कर को भगाने के आरोप में उप निरीक्षक (थानेदार) की नौकरी खोने वाली सीमा जाखड़ पर एक तरफ जहां कानूनी कार्रवाई की तलवार लटक रही है। वहीं, दूसरी तरफ शनिवार को मण्डोर रोड स्थित किशोर बाग मैरिज पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में हाथों में मेहंदी लगवाईं और मारवाड़ी व मंगलगीतों पर डांस भी किए।

बरलूट थाने की बर्खास्त थानाधिकारी सीमा जाखड़ की रविवार को नांदिया प्रभावती निवासी सुखराम कालीराणा से शादी होनी है। दोनों परिवार का संयुक्त वैवाहिक कार्यक्रम किशोर बाग मैरिज पैलेस में रखा गया है, जहां शनिवार को विवाह की रस्में शुरू हुईं। हल्दी के बाद शाम को मेहंदी लगाने का कार्यक्रम हुआ। बर्खास्त थानेदार व दुल्हे ने साथ-साथ ही मेहंदी लगवाईं। बाद में रात को स्टेज पर महिला संगीत का कार्यक्रम हुआ। जिसमें विवाह के मंगलगीत गूंजे। साथ ही नृत्य का आयोजन भी हुआ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.