21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SSC के लिए 1223 पदों पर वैकेंसी, आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू, जानें परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी

Assistant Sub-Inspector (ASI) पद के लिए भी नियुक्ति है...

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Dinesh Saini

Mar 24, 2018

SSC

जयपुर। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के 1223 पद के लिए वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार 2 अप्रैल शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं।

कुल 1223 पदों में से Assistant Sub-Inspector (ASI) पद के लिए भी नियुक्ति है। इनमें से 150 पद दिल्ली पुलिस की नियुक्ति के लिए है और 1073 पद सीएपीएफ के अंतर्गत बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ के लिए हैं।

- पदों की संख्या - 1223
- शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री
- आवेदन करने एवं ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि - 2 अप्रैल 2018, शाम 5 बजे तक।
- एसबीआई चालान से आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 5 अप्रैल 2018
- कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन की तिथि - Paper-I - 04-06-2018 से 10-06-2018, Paper-II - 01-12-2018
- आयु सीमा - 01-08-2018 के अनुसार 20-25 साल की उम्र के बीच
- सैलरी - 35,400-1,12,400 (Sub-Inspector) / 29,200-92,300 (Assistant Sub-Inspector) /- रुपये
- आवेदन फीस - 100 (For Unreserved Category Men) - रुपये / नि:शुल्क (SC/ST/Women/Ex-Servicemen)
- 1 अगस्त, 2018 तक जिनकी उम्र 20-25 साल के बीच में हो सिर्फ वही इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- पोस्ट को समूह 'बी' (गैर-राजपत्रित), गैर-मंत्रिस्तरीय के रूप में वर्गीकृत किया गया है।


ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट http://www.ssc.nic.in पर लॉगिन करने पर फॉर्म से जुड़ी जानकारियों को पढ़ लें। फॉर्म ऑनलाइन ही भरा जाएगा। पंजीकरण फॉर्म जमा करने पर, पंजीकरण आईडी और पासवर्ड प्रदान किया जाएगा। इसके बाद आवेदन फॉर्म भरा जाएगा, जिसका शुल्क 100 रुपये है।

इस तरह होंगे टेस्ट
- 16 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
- 1.6 किलोमीटर दौड़ 6.5 मिनट में
- लम्बी कूद: 3.65 मीटर 3 चांस में
- ऊंची कूद: 1.2 मीटर 3 चांस में
- गोला फेंक (16 एलबीएस): 4.5 मीटर 3 चांस में

महिला उम्मीदवारों के लिए
- 18 सेकेंड में 100 मीटर की दौड़
- 800 मीटर की दौड़ में 4 मिनट में
- लम्बी कूद: 3 मौके में 2.7 मीटर
- ऊंची कूद: 3 मौके में 0.9 मीटर


1223 पद के लिए निकली वैकेंसी में से 150 वैकेंसी दिल्ली पुलिस और 1073 पद सीएपीएफ के अंतर्गत बीएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी और सीआईएसएफ के लिए हैं। 2 अप्रैल, 2018 तक ही शाम 5 तक फॉर्म भरा जा सकता है।