30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में चल रही खींचतान के बीच अब आई ये बड़ी खबर

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में चल रही खींचतान के बीच अब आई ये बड़ी खबर।

less than 1 minute read
Google source verification
bjp president rajasthan

Jodhpur MP and Union Minister Gajendra Singh Shekhawat

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में दिल्ली-जयपुर के बीच चल रही खींचतान के बीच अब श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गजेन्द्र सिंह शेखावत के समर्थन में उतर आई है। सेना के कार्यकर्ता शेखावत के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को एक लाख पोस्टकार्ड भेजेंगे।

सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरजपाल सिंह अम्मू ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम जातीय राजनीति में उलझा दिया गया, जिससे समाज में रोष है।

समाज के लोग शीघ्र ही दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। इस दौरान उन्हें राजस्थान की वस्तुस्थिति बताएंगे। प्रवक्ता करण राठौड़ ने बताया कि पोस्टकार्डों में शेखावत को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग की जाएगी।

सरकार ने की वादाखिलाफी
सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 जुलाई 2017 को आनंदपाल प्रकरण में राजपूत समाज से समझौता किया लेकिन पालना नहीं की। उलटे राजपूत नेताओं की गिरफ्तारी की साजिश में लगी है। सरकार ने 7 दिन में समझौते की पालना नहीं की तो 20 मई से संभाग स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा।