3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TB Free Villages : राजस्थान में टीबी का खात्मा, सभी गांव होंगे टीबी मुक्त, 24 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान

TB Awareness in Rajasthan : प्रदेश में 24 मार्च, तक संचालित होने वाले इस अभियान का उद्देश्य टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन को गति देना, समुदाय में टीबी की समय पर पहचान, उपचार एवं रोकथाम को सुदृढ़ करना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 14, 2025

जयपुर। प्रदेश को टीबी मुक्त करने दिशा में काम किया जा रहा है। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रदेश में राज्य क्षय अनुभाग, राजस्थान की ओर से सम्पूर्ण राज्य में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत की दिशा में विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। प्रदेश में 24 मार्च, तक संचालित होने वाले इस अभियान का उद्देश्य टीबी (क्षय रोग) उन्मूलन को गति देना, समुदाय में टीबी की समय पर पहचान, उपचार एवं रोकथाम को सुदृढ़ करना है। राज्य में इस अभियान के सफल संचालन के लिए विगत दिनों प्रमुख शासन सचिव, गायत्री राठौड़ के निर्देशन में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. भारती दीक्षित एवं निदेशक (जन स्वास्थ्य) ने बैठक आयोजित कर सभी संयुक्त निदेशक (जोन), मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला क्षय रोग अधिकारी एवं उनकी टीम, जिला आईईसी समन्वयक सहित अन्य अधिकारियों को अभियान सफल बनाने के संबंध में निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में हार्ट अटैक और कैंसर का बढ़ता प्रकोप, सरकार कर रही है अनदेखी, पूर्व सीएम ने लगाया आरोप

अभियान के तहत प्रमुख इंडिकेटर्स संदिग्ध टीबी मामलों की जांच (प्रति 1000 जनसंख्या पर 30 से अधिक), टीबी नोटिफिकेशन दर (प्रति 1000 जनसंख्या पर 1 से कम), उपचार सफलता दर (85 फीसदी लक्ष्य), ड्रग ससेप्टिबिलिटी टेस्ट (60 प्रतिशत मरीजों के लिए), निक्षय पोषण योजना का लाभ (100प्रतिशत लक्ष्य), निक्षय मित्र द्वारा पोषण किट वितरण (100प्रतिशत लक्ष्य) निर्धारित किए गए हैं। मिशन निदेशक डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि इस अभियान के तहत संभाग स्तर पर संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में संभाग के सभी जिलों के अधिकारियों का आमुखीकरण किया जाएगा। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (जिला परिषद), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला क्षय रोग अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे।

राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य है कि इस अभियान के माध्यम से टीबी मुक्त राजस्थान की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं और प्रत्येक ग्राम पंचायत को इस अभियान से जोड़ा जाए। अभियान की सफलता के लिए सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा दिया जाएगा तथा सभी हितधारकों को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक ही पारी में होगी परीक्षा, 2020 पदों पर होगी भर्ती


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग