7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में जबरदस्त इजाफा, इन दो जिलों ने सबको छोड़ा पीछे

voter gender ratio: प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 26 में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात 900 से अधिक है, इनमें से 9 जिलों में यह आंकड़ा 950 से भी अधिक है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Dec 12, 2024

Mahila voter

जयपुर. राजस्थान ने लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि है प्रदेश की मतदाता सूचियों में पुरुष-महिला अनुपात में कुछ ही माह में 7 अंकों की अभूतपूर्व वृद्धि। राज्य में पुरुष-महिला मतदाताओं का लिंगानुपात फरवरी 2024 के 923 के मुकाबले दिसम्बर 2024 में 930 हो गया है।

एसएसआर-2025 की अवधि में चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों में मतदाता लिंगानुपात 4-4 अंक बढ़कर क्रमश: 994 और 993 हो गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है। प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 26 में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात 900 से अधिक है, इनमें से 9 जिलों में यह आंकड़ा 950 से भी अधिक है।

राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के दौरान मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने एवं संशोधन का कार्य चल रहा है. इस क्रम में 12 दिसम्बर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1000 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 930 महिला मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें:राजस्थान में महिलाओं के लिए आने वाली है जल्द खुशखबरी, 1 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’

करौली में मतदाता लिंगानुपात 20 अंक बढ़ा

करौली जिले में मतदाता लिंगानुपात में अब तक 20 अंकों की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां पुरुष और महिला मतदाताओं का अनुपात 20 अगस्त के मुकाबले 12 दिसम्बर को 20 अंक बढ़ गया है। इसी प्रकार, बाड़मेर जिले में मतदाता लिंगानुपात में 18 अंक और बीकानेर में 14 अंक का सुधार हुआ है।

यह भी पढ़ें:REET EXAM 2025: रीट की तैयारी कर रहे हैं तो सिलेबस से लेकर फॉर्म भरने तक जानें ये जरूरी 30 बातें