
फाइल फोटो
Weather Update : राजस्थान में मानसून अपना पूरा जलवा दिखा रहा है। राजस्थान के अधिकतर भागों में अच्छी बारिश से मानसून की जय-जयकार हो रही है। मौसम विभाग के ताजे Prediction के अनुसार राजस्थान के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में सिर्फ 90 मिनट में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के ये 14 जिले जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा हैं। जहां पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में मानसून की बारिश के आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 19 अगस्त तक 471.8 M.M. बारिश हो चुकी है। यह औसत सामान्य बारिश से 49 फीसदी ज्यादा है। इस सीजन में औसत बारिश 317 M.M. होती है।
यह भी पढ़ें -
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 22 अगस्त से राजस्थान में एक बार फिर से मानसून एक्टिव होगा। इस नए मौसम तंत्र की वजह से प्रदेश के कई जिलों में एक बार फिर भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण राजस्थान में तेज बारिश की संभावना ज्यादा है। 22 अगस्त को बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राष्ट्रीय जल आयोग के मुताबिक राजस्थान में निगरानी रखे जाने वाले छह प्रमुख जलाशयों में फिलहाल 20 फीसदी कम पानी आया है। प्रदेश में मानसून छोटे-बड़े 691 बांधों में पानी लेकर आया। बारिश के बाद 175 ओवरफ्लो और 177 बांध भर गए हैं। अब प्रदेश के बांध कुल भराव क्षमता के 60 प्रतिशत भर गए हैं।
यह भी पढ़ें -
Updated on:
24 Oct 2024 02:40 pm
Published on:
19 Aug 2024 04:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
