6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के इस पुलिस थाने से 17 साल पहले वायरलैस सेट चोरी…रिपोर्ट अब दर्ज, जानें पूरा मामला

पुलिस के हाथ लंबे होते हैं.. देरी से सही, लेकिन उससे कोई बच नहीं सकता। यहा बात खुद राजस्थान पुलिस के लिए सटीक नहीं बैठ रही है। विद्याधर नगर थाना पुलिस बीते 17 साल से अपना चोरी हुआ वायरलैस सैट तलाशने में जुटी है।

2 min read
Google source verification

Vidyadhar Nagar Police Station: पुलिस के हाथ लंबे होते हैं.. देरी से सही, लेकिन उससे कोई बच नहीं सकता। यहा बात खुद राजस्थान पुलिस के लिए सटीक नहीं बैठ रही है। विद्याधर नगर थाना पुलिस बीते 17 साल से अपना चोरी हुआ वायरलैस सेट तलाशने में जुटी है। पुलिस को खुद पर भरोसा था कि वायरलैस सेट तलाश लेगी, इसलिए इसकी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की।

17 साल से कर रहे तलाश

मामला विद्याधर नगर पुलिस थाने से जुड़ा है। तत्कालीन अधिकारियों के कहने पर परिवाद जरूर दर्ज कर तलाश में जुटी थी। लेे​किन अब अधिकारियों के सामने यह मामला आया तो उन्होने रिपोर्ट दर्ज कर वायरलैस सेट तलाश किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। अब नया कानून आ जाने के बाद अब पुलिस ने वायरलैस सेट चोरी की रिपोर्ट आइपीसी की धारा में दर्ज की है।

थाने की गाड़ी से चोरी हुआ सैट

विद्याधर नगर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक हरिराम ने रिपोर्ट में बताया कि 7 जुलाई 2008 को वायरलैस सेट गुम हो गया। बताया जाता है कि वायरलैस सेट पुलिस थाने की गाड़ी से कोई चुरा ले गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल महेश कुमार को दी गई है। एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि मामला सामने आने पर उसे दर्ज कर वायरलैस सेट तलाशने के लिए कहा गया है।

हथियार, कारतूस चोरी की भी हुई घटनाएं

पूर्व में जयपुर शहर में पुलिस की पीसीआर वैन से हथियार, कारतूस चोरी होने की घटनाएं भी हो चुकी हैं। वहीं शहर में एक आयोजन के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की सर्विस रिवॉल्वर भी चोरी होने की घटना हुई। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे रिवॉल्वर बरामद की। देखने वाली बात है कि अब विद्याधर नगर थाना पुलिस चोरी गए वायरलैस सेट को ​कितनी जल्दी तलाशने में सफलता हासिल करती है।