
patrika news
मैं कहीं कवि न बन जाउ...
पोकरण(जैसलमेर). स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बागर मैदान में शनिवार की शाम नग्मो से सजी सुरमयी सांझ एक शाम रफी के नाम का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक ***** मोहम्मद के मुख्य आतिथ्य, नगरपालिका उपाध्यक्ष शिवप्रताप माली की अध्यक्षता, पार्षद नारायण रंगा, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपकिशोर व्यास, अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्रोई, समाजसेवी जसवंतसिंह रावलोत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित समारोह में पोकरण, जैसलमेर , फलोदी से आए कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। एक शाम रफी के नाम का आगाज जैसलमेर से आई गायिका शर्मिला ने शिव भजन के साथ किया। इसके बाद शर्मिला ने मोरनी बागा में..., जीते है शान से..., अशोक व्यास ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है..., तुलसीदास ने चाहे कोई मुझे जंगली कहे...,
Published on:
14 May 2018 06:20 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
