10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Crime: युवक ने 23 साल की पूर्व मंगेतर को रात 2 बजे घर से उठाया, 15 हथियारबंद साथियों के साथ बोला धावा

Girl kidnapped: राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक युवक ने अपनी पूर्व मंगेतर को रात 2 बजे उसके घर से उठा लिया। इस दौरान युवक अपने हथियारबंद 15 साथियों के साथ युवती के घर पहुंचा था।

2 min read
Google source verification
girl kidnap

प्रतीकात्मक तस्वीर- फ्रीपिक

जैसलमेर। जिले में एक 23 साल की युवती के अपरहण का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि युवक अपने 15 साथियों के साथ रात 2 बजे युवती के घर पहुंचा और हथियार के बलकर उसका अपहरण कर लिया। साथ ही घरवालों को बंधक बना दिया। युवती का कुछ साल पहले युवके के साथ आटा-साटा प्रथा के तहत सगाई हुई थी।

पूरा मामला म्याजलार कस्बे का है। पुलिस के अनुसार, हमलावर दो वाहनों में सवार होकर आए। घर में तोड़फोड़ की और विरोध करने पर युवती के परिवार के सदस्यों पर हमला किया। इस दौरान पीड़िता के पिता दान सिंह की भी पिटाई की गई। इसके बाद अपहरणकर्ता पीड़िता को लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी, लेकिन पीड़िता का कोई पता नहीं चल पाया है।

युवती की साल 2017 में हुई थी सगाई

पुलिस ने बताया कि बाड़मेर जिले के गिराब थाना अंतर्गत रतरेड़ी गांव निवासी गणपत सिंह अपनी सगाई टूटेने के बाद से गुस्से में था। पुलिस ने बताया कि साल 2017 में युवती की आटा-साटा प्रथा के तहत युवक के साथ सगाई हुई थी। बाद में युवक का स्वभाव और प्रवृत्ति ठीक नहीं लगने पर युवती के परिजनों ने साल 2022 में 5 साल बाद यह रिश्ता तोड़ दिया था। इसके बाद कहीं और शादी तय कर दी थी, इसी वजह से गणपत सिंह नाराज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक अपराध की मुख्य वजह यही है।

स्थानीय लोगों ने क्या कहा?

स्थानीय निवासी ओमकार सिंह ने पुलिस को बताया कि करीब 15 हथियारबंद लोग रात दो बजे म्याजलार के पास अंबा सिंह के घर में घुस आए। उन्होंने कहा, इस दौरान 'हथियारबंद लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, परिवार पर हमला किया और युवती को जबरन दो वाहनों में ले गए।'

सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही पुलिस

म्याजलार एसएचओ सज्जन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। नाकेबंदी कर दी गई है और वाहनों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। संभावित ठिकानों पर छापे भी मारे जा रहे हैं और आरोपियों के साथियों से पूछताछ की जा रही है।

सख्त कार्रवाई की मांग

इस बीच, म्याजलार गांव के निवासी सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और महिला को बचाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।