
भारतमाला एक्सप्रेस-वे से निकलते वाहन। फोटो- पत्रिका
जीवाणा। भारतमाला एक्सप्रेस-वे के सांगाणा टोल प्लाजा के दोनों ओर बेतरतीब तरीके से बने अनधिकृत ढाबे हादसों का कारण बन रहे हैं। एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा सीमा के भीतर चल रहे ये ढाबे न केवल नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि रोजाना सफर करने वालों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।
इसके बावजूद सांगाणा टोल के दोनों तरफ कई ढाबे व ठेले खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इनमें से अधिकांश ढाबों ने न केवल पक्के निर्माण कर लिए हैं, बल्कि कई जगहों पर बड़े-बड़े ट्रक व कारें दिनभर खड़ी रहती हैं। इससे सड़क किनारे जाम जैसी स्थिति बन जाती है और एक्सप्रेस-वे की गति व सुरक्षा दोनों प्रभावित होती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार इन अनधिकृत ढाबों के चलते एक्सप्रेस-वे पर हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। ट्रक चालकों द्वारा अचानक सड़क किनारे वाहन रोकने या यू-टर्न लेने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। बीते कुछ महीनों में ही कई ऐसे हादसे हुए हैं।
स्थानीय लोगों ने कई बार जिला प्रशासन और टोल प्रबंधन को शिकायतें भेजीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। पेट्रोलियम टीम, जिसे इन ढाबों पर गैस सिलेंडर और ईंधन के उपयोग की निगरानी करनी चाहिए, वह भी अनदेखी कर रही है। एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने वाले विभागों की निष्क्रियता के कारण स्थिति दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।
ढाबों के बाहर खड़े ट्रकों की लंबी कतार के कारण तेज गति से आने वाले वाहन अचानक सामने आकर टकरा जाते हैं। कई बार तो यात्रियों को जान बचाने के लिए गाड़ी मोड़नी पड़ती है, जिससे पीछे चल रहे वाहन भिड़ जाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ढाबों के संचालकों ने सड़क किनारे तंबू लगा लिए हैं, जिससे सड़क की चौड़ाई घट गई है।
Published on:
02 Nov 2025 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजालोर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
