5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM Crop Insurance Scheme : राजस्थान के किसान हो जाएं अलर्ट, 31 जुलाई है अंतिम डेट, कैसे मिलेगा फायदा जानें

Prime Minister Crop Insurance Scheme Update : राजस्थान के किसान अलर्ट हो जाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2025 के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। तुरंत अपनी फसलों का बीमा करवा लें। बीमा करवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए और कैसे फायदा मिलेगा, जानें।

2 min read
Google source verification
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana Update Rajasthan Farmers Should be Alert 31 July is Last Date know how to get benefit

फाइल फोटो पत्रिका

Prime Minister Crop Insurance Scheme Update : राजस्थान के किसान अलर्ट हो जाएं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2025 के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई है। तुरंत अपनी फसलों का बीमा करवा लें। राजस्थान सरकार के जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ-2025 के लिए कृषक अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 तक फसलों का बीमा करवा सकेंगे।

फसल बीमा में शामिल हैं ये फसलें

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ-2025 के लिए बाजरा, ज्वार, ग्वार, तिल, कपास, मूंग एवं मूंगफली फसलों का बीमा के लिए रिलायन्स जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को जालोर जिले के लिए अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत अरण्डी, अनार, टमाटर एवं हरी मिर्च फसलें अधिसूचित है, इसके लिए जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।

बीमा की अंतिम डेट 31 जुलाई

संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने किसानों से अनुरोध किया है कि वे अपनी बोई गयी फसल का बीमा नजदीकी जनसुविधा केन्द्र अथवा बैंक शाखा/सहकारी समिति के माध्यम से कराएं ताकि संभावित जोखिमों से होने वाले नुकसान की भरपाई बीमा से हो सकें। खरीफ-2025 फसलों का बीमा 31 जुलाई 2025 तक करवा सकेंगे। ऋणी कृषकों की ओर से बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तीय संस्था को देने की अन्तिम तिथि 29 जुलाई 2025 हैं, ताकि वास्तविक बुवाई अनुसार फसलों का बीमा संबंधित बैंक/सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकें।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में सीमावर्ती जिलों में तबादलों पर एक बार फिर लगा बैन, सरकारी कर्मचारी परेशान

फसल बीमा योजना का ये किसान ले सकते हैं फायदा

संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि फसल बीमा योजना का लाभ ऋणी-गैर ऋणी, बंटाईदार किसान भी ले सकेंगे। जिन किसानों ने 31 जुलाई 2025 तक किसी भी वित्तीय संस्थाओं से अल्पकालीन फसली ऋण स्वीकृत करवाया है। उन किसानों का बीमा संबंधित बैंक/सहकारी समिति के माध्यम से किया जाएगा एवं जिन किसानों ने फसली ऋण नहीं लिया है वे किसान नजदीकी जनसुविधा केन्द्र या किसी भी बैंक या समिति के माध्यम से फसलों का बीमा करवा सकते है।

यह भी पढ़ें :राजस्थान में किसान का नया प्रयोग, सिर्फ 280 रुपए किए खर्च, एक बीघा खेत में की 20 हजार की कमाई

ये हैं आवश्यक दस्तावेज

संयुक्त निदेशक रामलाल जाट ने बताया कि गैर ऋणी किसान भूमि की नवीनतम जमाबंदी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड व अन्य आवश्यक दस्तावेज ले जाकर फसलों का बीमा करवा सकते है। बीमा करवाने के लिए किसानों को कुल बीमित राशि का 2 प्रतिशत प्रीमियम राशि एवं वाणिज्यिक व बागवानी फसलों के लिए 5 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा करानी होगी। फसल बीमा सहायता व समाधान के लिए हेल्पलाइन नबर 14447 व वॉट्सएप नबर 7065514447 है।

यह भी पढ़ें :Railway New Update : आज से तत्काल टिकट बुकिंग में हुआ बड़ा बदलाव, किराए में भी हुआ संशोधन