
blast
(श्रीनगर): उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक लैंडमाइन विस्फोट मैं एक सैनिक की मौत हो गई। मृतक की राइफलमैन दलबीर सिंह (27) के रूप में पहचान हुई है। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक विस्फोट एलओसी के साथ जाट गली के पास लासदत इलाके मैं हुआ यहां सेना के 57 राष्ट्रीय राइफल (आरआर)की एक टुकड़ी नियमित रूप से गश्त पर थी। घटना में सैनिक को कई चोटें आई और उसे सैन्य अस्पताल ड्रगमुल्ला ले जाया गया जहां बाद में उसने दम तोड़ दिया। कुपवाड़ा स्थित एक सेना अधिकारी ने भी विस्फोट के कारण सैनिक की मौत की पुष्टि की।
इधर रविवार रात उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधर इलाके में नियंत्रण रेखा के साथ सेना ने एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सेना ने एलओसी में आतंकवादियों के एक समूह को चुनौती दी परंतुु आतंकवादियों ने सेना पर गोलाबारी शुरु कर दी जिस से मुठभेड़ शुरू हो गई । भीषण मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों पास से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए ।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक, शिशु पॉल वैद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया की के तंगधर क्षेत्र में घुसपैठ करते हुए सेना द्वारा तीन आतंकवादी मारे गए । कुपवाडा जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), श्रीराम अंबारकर दिनकर ने कहा कि गोलाबारी अभी बंद हो गई है । उन्होंने आगे कहा की प्रारंभिक विवरण के मुताबिक, तीन आतंकवादी मारे गए हैं। क्षेत्र में खोज चल रही है ।
Published on:
19 Aug 2018 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allजम्मू
जम्मू और कश्मीर
ट्रेंडिंग
