7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DJ Ban In CG: दुर्गा पूजा में DJ की इजाजत होगी या नहीं? कोर्ट के नए आदेश से मची खलबली, जानिए क्या कहा ?

Ban on playing DJ during Durga Puja: नवरात्रि का पर्व आने वाला है। गांव, शहर और चौराहों पर दुर्गापुजा का पंडाल सजाने की तैयारी हो शुरू हो चुकी है। हालांकि, इस बाहर पूजा समिति वालों को थोड़ी मशक्कत करने पड़ेगी, क्योंकि अगर गलती से भी डीजे और अश्लील गाना बज गया तो वह नप जाएंगे।

2 min read
Google source verification
DJ Ban In CG

DJ Ban In CG: नवरात्रि पर्व नजदीक है और इस दौरान धार्मिक आयोजनों की धूमधाम से तैयारी की जा रही है। हालांकि हाल ही में कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी कार्यक्रम में 45 से 55 डेसीबल से अधिक आवाज वाले डीजे व साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं किया जा सकता। इस संबंध में कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि किसी कार्यक्रम में इस नियम का उल्लंघन होता है, तो संबंधित साउंड सिस्टम को जब्त किया जाएगा।

इसे लेकर एक दिन पहले जिला प्रशासन के अफसरों ने संयुक्त रूप से बैठक भी ली है। यह आदेश मुख्यत: जन स्वास्थ्य और शांति को बनाए रखने के उद्देश्य से दिया गया है। उच्च स्तर की आवाज़ न केवल कानों के लिए हानिकारक हो सकती है, बल्कि यह आस-पास के निवासियों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है। कोर्ट ने इस बात पर विशेष जोर दिया है कि नवरात्रि जैसे धार्मिक पर्व पर भी लोगों की भलाई और शांति को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

यह भी पढ़े: Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि में इस मुहूर्त में करें कलश स्थापना, बन रहे ये 8 शुभ संयोग, जानें सही विधि व नियम

DJ Ban In CG: जिला स्तरीय टीम करेगी निरीक्षण

इस आदेश के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन ने एक विशेष निरीक्षण टीम का गठन किया है। यह टीम नवरात्रि पर्व के दौरान गरबा-डांडिया सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आयोजनों का निरीक्षण करेगी। टीम के सदस्यों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण का तत्काल संज्ञान लें और आवश्यक कार्रवाई करें। अगर कोई साउंड सिस्टम 45 डेसीबल से अधिक आवाज में काम कर रहा है, तो उसे तुरंत जब्त किया जाएगा।

साउंड सिस्टम को लेकर कोर्ट के आदेशानुसार 45 डेसीबल से अधिक आवाज वाले उपकरण जब्त कर लिए जाएंगे। ऐसे में संयुक्त रूप पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों (DJ Ban In CG) की टीम बनाई गई है। टीम गरबा-डांडियां सहित अन्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर जांच भी करेगी।