
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मतगणना के तैयारियों की समीक्षा
जांजगीर-चांपा। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मतगणना के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारियों एवं मतपत्रों की गणना के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, सर्व रिटर्निंग अधिकारी एआरओ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग एवं मीडिया सेंटर एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मोबाइल गैजेट स्मार्ट वॉच इत्यादि प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा कॉन्फ्रेंस में मतगणना दिवस की कार्यवाही पोस्टल बैलेट वेरिफिकेशन काउंटिंग हाल में सीसीटीवी कैमरा वीडियोग्राफी ईव्हीएम में दर्ज किए गए मतों की गणनाए ईटीपीव्हीएस की काउंटिंग वीवीपैट पेपर स्लिप की गणना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
244 डाक मतपत्र हुए जमा
विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिले में सेवा मतदाताओं इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट पेपर्स ईटीपीबीएस के माध्यम से अब तक 244 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। नोडल अधिकारी डाक मतपत्र ने बताया कि 30 नवम्बर को अकलतरा विधानसभा से 2 जांजगीर.चांपा विधानसभा से 3 एवं पामगढ़ विधानसभा से 11 कुल 16 ईटीपीबीएस डाक मतपत्र जमा किए गए हैं। जिले में अब तक अकलतरा विधानसभा से 94 जांजगीर.चांपा विधानसभा से 58 एवं पामगढ़ विधानसभा से 92 कुल 244 डाक मतपत्र जमा किये गए हैं। मौके पर पोस्टल बैलेट नोडल अधिकारी वहीदुर्रहमान शाह जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी पायल पांडेय मौजूद रहीं।
डाक मतपत्र की गणना के संबंध में दिया प्रशिक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में डाक मतपत्रों की गणना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आफिसर गणना पर्यवेक्षक गणना सहायक माइक्रो आब्र्जवर को प्रशिक्षकों ने डाक मतपत्रों की मतगणना के संबंध में तकनीकी जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्य करना है।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन ड्यूटी में तैनात अधिकारी कर्मचारी 80 आयु वर्ग से अधिक और दिव्यांगजनों के घर-घर से प्राप्त डाकमत पत्र अनिवार्य सेवा श्रेणी के अनुपस्थित मतदाताओं के मतपत्र की गणना की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एसपी वैद्य अपर कलेक्टर लवीना पांडेय उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मड़ावी, डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी डाक मतपत्र वही दुर्रहमान शाह मौजूद रहे।
Updated on:
01 Dec 2023 09:31 am
Published on:
01 Dec 2023 09:28 am
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
