5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीति को स्वच्छ बनाने को लेकर युवाओं ने कहा, लोगों की मानसिकता में बदलाव जरुरी

युवाओं ने पत्रिका के इस अभियान को समाज के हित के लिए सही समय पर उठाया गया कदम बताया।

2 min read
Google source verification
राजनीति को स्वच्छ बनाने को लेकर युवाओं ने कहा, लोगों की मानसिकता में बदलाव जरुरी

जांजगीर-चांपा. पत्रिका समूह के स्वच्छ राजनीति महाभियान से ग्राम सेमरा के युवा जुड़ते हुए एप डाउनलोडकर अपने विचार बताए। युवाओं ने पत्रिका के इस अभियान को समाज के हित के लिए सही समय पर उठाया गया कदम बताया। उनका मानना रहा कि समाज में बदलाव की आवश्यकता है, जिसके लिए लोगों की मानसिकता में बदलाव जरुरी है। समाज को आज स्वच्छ राजनीति की जरुरत है, जिसके लिए लोगों को ही प्रयास करना होगा और माहौल में बदलाव लाना होगा।

युवाओं ने बताया कि राजनीति में भ्रष्टाचार केवल बड़े पैमाने पर ही नहीं है, बल्कि इसकी पैठ गांवो तक पहुंच चुकी है। गांव में भी राजनीति करने वाले लोग अपने फायदे नुकसान देखकर काम करते हैं, जिससे आमजन परेशान हैं। ग्राम विकास की बाते आजकल बेमानी होकर रह गई है और ग्रामीण जनप्रतिनिधि अपना व अपनों को लाभ दिलाने किसी भी हद तक जाने तैयार हैं। इसका दुष्प्रभाव समाज में देखने मिल रहा है, जहां लोग अपने काम के लिए या तो पैसे खर्च कर रहे हैं या फिर जनप्रतिनिधियों के चक्कर लगाने मजबूर हैं। इससे लोगों के बीच सही भाव नहीं रह गया है। आपस में एक दूसरे के प्रति अनावश्यक वैमनस्यता पनपती जा रही है।

Read More : कुश्ती : 100 से अधिक पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम

-राजनीति में भ्रष्टाचार हावी हो चुका है। इसके लिए आम लोगों को सामने आने की आवश्यकता है। भ्रष्ट लोगों को चुनाव में हराकर मजा चखाने की जरुरत है।
पुष्पराज सिंह, सेमरा

-राजनीति को स्वच्छ बनाने के लिए समाज में बदलाव की जरुरत है। समाज में बदलाव लाने की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। इसके लिए लोगों की मानसिकता बदलनी जरुरी है।
धीरज तिवारी, सेमरा

-पत्रिका ने इस अभियान को बिल्कुल सही समय पर प्रारंभ किया है। इसका लाभ आने वाले चुनावों में देखने को मिलेगा। इस पहल से सभी को जुडऩा चाहिए।
पुष्पेन्द्र सिंह, सेमरा

-गांवों में भी राजनीति भ्रष्ट हो गई है। इसके चलते लोगों के बीच आपसी संबंध खराब हो रहे हैं और गांव का माहौल खराब हो रहा है। भ्रष्टाचार समाप्त करना आज की बड़ी आवश्यकता है।
विकास गौरहा, सेमरा

-राजनीति में दबंगों का वर्चस्त रह गया है और आमजन उनके बीच पिसकर रह गए हैं। पार्टी चाहे कोई भी हो, सभी के लोगों का एक सा हाल है। आमजन को सबक देना चाहिए।
प्रभात सिंह, सेमरा