
छत्तीसगढ़ में अवैध शराब से हो रही मौत
जांजगीर-चांपा। PatrikaJan Gan Man Yatra In CG: कोठारी की जन-गण-मन यात्रा रायगढ़ से सक्ती, जांजगीर, अकलतरा, और बलौदा पहुंची। इस मार्ग में सक्ती व जांजगीर-चांपा जिले की 6 विधानसभा सीटे आती हैं। कोठारी ने जनता से शिक्षा, चिकित्सा जैसे मूलभूत मुद्दों पर चर्चा की।
जांजगीर में कोठारी से मिलने पहुंचे लोगों ने जिले में अवैध शराब से लोगों की मौत होने की जानकारी देते हुए इस पर रोक की जरूरत बताई। इस पर कोठारी ने समाधान बताते हुए कहा समाज को सुधारना सरकार या प्रशासन की ही जिम्मेदारी नहीं है। अच्छे (Patrika Jan gan Man yatra In CG) युवाओं को आगे आना होगा, अलग-अलग इलाकों में छोटी-छोटी टोलियां बनाएं। जहां सूचना मिले, तस्करों को दबोचकर पुलिस बुलाएं। इसके बाद पुलिस भी आपकी साथ देगी।
इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर सामाजिक मुद्दो पर चर्चा की। इस मौके पर कोठारी ने रेवड़ी की राजनीति पर भी प्रहार किया। लोगों ने बताया कि कई बार मांग की, सड़क पर उतर कर लड़ाई लड़ चुके है। इस पर कोठारी ने कहा कि लडऩे से काम नहीं हो रहा है तो क्रांति होनी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से भी चर्चा की। जैजैपुर के (Patrika Jan gan Man yatra) बसपा विधायक केशव चंद्रा ने कहा कि इस बार भी नए जोश के साथ मैदान में उतरकर लड़ने की तैयारी है।
सक्ती में बुद्धिजीवियों रूबरू हुए
सक्ती में बुद्धिजीवियों और जनप्रतिनिधियों से उन्होंने कहा कि राजनीति में आज व्यक्ति दलीय निष्ठा से परे व्यक्तिगत संभावनाओं पर केंद्रित हो रहा है, जो भारतीय राजनीति के गुणात्मक पतन की ओर इंगित कर रहा है। इससे पूर्व उनके नगर आगमन ( Jan gan Man yatra) पर बुद्धिजीवियों ने कोठारी का पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण से स्वागत किया।
स्वागत पश्चात गुलाब कोठारी ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से अलग-अलग चर्चा के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के चित्रंजय पटेल, रमेश सिंघानिया, विद्या सिदार, अन्नपूर्णा राठौर, खिलावन साहू, टिकेश्वर गबेल, सैयद आबिद, रामावतार अग्रवाल, प्रेम पटेल आदि से चर्चा की तो वहीं कांग्रेस की ओर से राजेश राठौर, गिरधर जायसवाल, नरेश गेवाडीन, अलका जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, राम सजीवन देवांगन ने अपनी बातें साझा की। राकांपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा, संतोष जायसवाल, परमेश्वर जायसवाल से भेंटकर राजनीतिक स्थिति की जानकारी ली।
जितना सीखने को मिले वह कम...
पत्रकार संघ के संरक्षक व मीडिया सहयोगी उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने गुलाब कोठारी को राजनीति के साथ पत्रकारिता का अप्रतिम हस्ताक्षर (Gulab Kothari) बताते हुए कहा कि उनसे जितना सीखने को मिल जाए वह कम है।
Updated on:
10 Oct 2023 04:16 pm
Published on:
29 Sept 2023 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allजांजगीर चंपा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
