इन्होंने किया गिरफ्तार
एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा, गोपाल धाकड़ व उनकी टीम के सदसय मोहमद आफक, हर्ष शर्मा सूरज मीणा, देवदान सिंह, छोटुलाल शर्मा, पवन कुमार, शिवराज ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसीबी की कार्रवाई
सुनेल. एसीबी झालावाड़ ने पिछले दिनों सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मगीसपुर और दीवलखेड़ा के ग्राम विकास अधिकारी अजीज मोहम्मद को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने घूस पट्टा जारी करने की ऐवज में ली थी। घर की भी तलाशी ली। अकलेरा में भी इसी तरह की कार्रवाई की थी। पिछले दिनों बकानी में वन विभाग में अवैध खनन के ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडऩे के मामले में दो वन विभाग के दो घूसखोर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया थाञ
एसीबी के एएसपी भवानी शंकर मीणा, गोपाल धाकड़ व उनकी टीम के सदसय मोहमद आफक, हर्ष शर्मा सूरज मीणा, देवदान सिंह, छोटुलाल शर्मा, पवन कुमार, शिवराज ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एसीबी की कार्रवाई
सुनेल. एसीबी झालावाड़ ने पिछले दिनों सुनेल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मगीसपुर और दीवलखेड़ा के ग्राम विकास अधिकारी अजीज मोहम्मद को पन्द्रह हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने घूस पट्टा जारी करने की ऐवज में ली थी। घर की भी तलाशी ली। अकलेरा में भी इसी तरह की कार्रवाई की थी। पिछले दिनों बकानी में वन विभाग में अवैध खनन के ट्रैक्टर-ट्रॉली छोडऩे के मामले में दो वन विभाग के दो घूसखोर कर्मचारियों को गिरफ्तार किया थाञ