2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक दीपावली अमावस्या मेले पर झांसी से चित्रकूट के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेनें

बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम में कार्तिक दीपावली अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

3 min read
Google source verification
jhansi railway station

अब रेलवे की स्मार्ट सेवाएं देने की तैयारी, झांसी समेत कई स्टेशन पर तैनात होंगे डायरेक्टर

झांसी. बुंदेलखंड के चित्रकूट धाम में कार्तिक दीपावली अमावस्या मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। दिनांक 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक ये स्पेशल ट्रेनें संचालित की जाएंगी। झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच ये ट्रेनें संचालित की जाएंगी।

- दिनांक 18.10.17 से 21.10.17 तक मेला स्पेशल झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 10:10 बजे, ओरछा से 10:27 बजे, बरूआसागर से 10:39 बजे, निवाडी से 10:50 बजे, मगरपुर से 10:57 बजे, टेहरका से 11:08 बजे, रानीपुर रोड से 11:20 बजे, मऊरानीपुर से 11:32 बजे, रोरा से 11:44 बजे, हरपालपुर से 11:55 बजे, घुटई से 12:05 बजे, बेलाताल से 12:18 बजे, कुलपहाड से 12:42 बजे, चरखारी रोड से 12:55 बजे, महोबा से 13:10 बजे, बरीपुरा से 13:25 बजे, कबरई से 13:40 बजे, मटौंध से 13:52 बजे, खैराडा से 14:05 बजे, बांदा से 15:00 बजे, डिंगवही से 15:21 बजे, खुरहण्ड से 15:32 बजे, अतर्रा से 15:45 बजे बदौसा से 16:00 बजे, भरतकूप 16:15 बजे, शिवरामपुर से 16:25 बजे रवाना होकर यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 17:15 बजे पहुंचेगी।

- वापसी में यह मेला स्पेशल ट्रेन चित्रकूट धाम कर्वी से 18:15 बजे, शिवरामपुर से 18:27 बजे, भरतकूप से 18:38 बजे, बदौसा से 18:52 बजे, अतर्रा से 19:02 बजे, खुरहण्ड से 19:15 बजे, डिंगवही से 19:27 बजे, बांदा से 20:00 बजे, खैराडा से 20:13 बजे, मटौंध से 20:25 बजे, कबरई से 20:38 बजे, बरीपुरा से 20:50 बजे, महोबा से 21:10 बजे, चरखारी रोड से 21:22 बजे, कुलपहाड से 21:35 बजे, बेलाताल से 21:48 बजे, घुटई से 22:01 बजे, हरपालपुर से 22:14 बजे, रोरा से 22:27 बजे, मऊरानीपुर से 22:40 बजे, रानीपुर रोड से 22:53 बजे, टेहरका से 23:06 बजे, मगरपुर से 23:15 बजे, निवाडी से 23:25 बजे, बरूआसागर से 23:40 बजे, ओरछा से 00:17 बजे रवाना होकर यह ट्रेन 01:15 बजे झांसी पहुंचेगी।

- एक अन्य मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.10.17 से दिनांक 21.10.17 तक झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 14:30 बजे, ओरछा से 14:46 बजे, बरूआसागर से 15:00 बजे, निवाडी से 15:12 बजे, मगरपुर से 15:19 बजे, टेहरका से 15:30 बजे, रानीपुर रोड से 15:42 बजे, मऊरानीपुर से 16:06 बजे, रोरा से 16:19 बजे, हरपालपुर से 16:32 बजे, घुटई से 16:44 बजे, बेलाताल से 16:57 बजे, कुलपहाड से 17:10 बजे, चरखारी रोड से 17:22 बजे, महोबा से 17:35 बजे, बरीपुरा से 17:47 बजे, कबरई से 18:00 बजे, मटौंध से 18:15 बजे, खैराडा से 18:30 बजे, बांदा से 19:35 बजे, डिंगवही से 19:47 बजे, खुरहण्ड से 20:00 बजे, अतर्रा से 20:27 बजे बदौसा से 20:37 बजे, भरतकूप 20:50 बजे, शिवरामपुर 21:00 बजे रवाना होकर यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 21:10 बजे पहुंचेगी।

- वापसी में इस मेला स्पेशल ट्रेन का प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 21:40 बजे, शिवरामपुर से 21:52 बजे, भरतकूप से 22:02 बजे, बदौसा से 22:15 बजे, अतर्रा से 22:30 बजे, खुरहण्ड से 22:45 बजे, डिंगवही से 23:00 बजे, बांदा से 23:50 बजे, खैराडा से 00:05 बजे, मटौंध से 00:20 बजे, कबरई से 01:03 बजे, बरीपुरा से 01:15 बजे, महोबा से 01:28 बजे, चरखारी रोड से 01:40 बजे, कुलपहाड से 01:55 बजे, बेलाताल से 02:15 बजे, घुटई से 02:27 बजे, हरपालपुर से 02:40 बजे, रोरा से 03:20 बजे, मऊरानीपुर से 03:35 बजे, रानीपुर रोड से 04:09 बजे, टेहरका से 04:22 बजे, मगरपुर से 04:32 बजे, निवाडी से 04:40 बजे, बरूआसागर से 04:53 बजे, ओरछा से 05:05 बजे होगा और गाडी 05:25 बजे झांसी पहुंचेगी।

- इन ट्रेनों के अलावा दिनांक 18.10.17 से दिनांक 21.10.17 तक एक अतिरिक्त मेला स्पेशल झांसी से चित्रकूट धाम कर्वी के बीच संचालित की जायेगी। इसका प्रस्थान समय झांसी से 19:00 बजे, मऊरानीपुर से 20.02 बजे, हरपालपुर से 20:32 बजे, महोबा से 21:58 बजे, बांदा से 23:18 बजे होगा और यह गाडी चित्रकूट धाम कर्वी 00:45 बजे पहुंचेगी।

- वापसी में इस ट्रेन का का प्रस्थान समय चित्रकूट धाम कर्वी से 02.00 बजे, बांदा से 03:15 बजे, महोबा से 04:40 बजे, हरपालपुर से 05:37 बजे, मऊरानीपुर से 05:59 बजे होगा और यह गाडी 07:50 बजे झांसी पहंचेगी।