9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad Plane Crash: राजस्थान की बहू है पूर्व CM रूपाणी की बेटी, अधूरी रह गई आखिरी मुलाकात; इस शहर में छाया मातम

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की लाइट क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी की भी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Former CM Vijay Rupani

परिवार के साथ पूर्व CM विजय रूपाणी, फोटो- पत्रिका

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में गुजरात के पूर्व सीएम विजयभाई रूपाणी की भी मौत हो गई। पहले घटना के वक्त साफ नहीं हुआ था कि फ्लाइट में पूर्व सीएम हैं या नहीं, लेकिन जब सरकारी स्तर पर जांच हुई तब जाकर स्पष्ट हुआ कि वह इसी फ्लाइट में सवार थे। उनकी बिजनेस क्लास (टिकट नंबर 2-डी) में कन्फर्म टिकट थी।

दरअसल, आरवी हॉलिडेज नामक टूर ऑपरेटर से इस लाइट की टिकट ली गई थी। पूर्व मुख्यमंत्री विजयभाई रूपाणी का परिवार और राजकोट के भाजपा नेता नितिन भारद्वाज व धनसुख भंडेरी का परिवार पहले ही लंदन पहुंच चुका था। विजय रूपाणी की बेटी राधिका लंदन में रहती है।

परिवार ने 22 दिन के लिए लंदन से स्कॉटलैंड घूमने का कार्यक्रम बनाया था। दो दिन पहले परिजन लंदन पहुंच गए थे, लेकिन विजय रूपाणी पिछले दो-तीन दिनों से गांधीनगर में थे। वे विधानसभा उप चुनाव व ग्राम पंचायत के चुनाव प्रचार की वजह से रुके थे। गुरुवार दोपहर लंदन जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट की उनकी टिकट थी।

झुंझुनूं की बहू है पूर्व CM की बेटी

बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अपनी बेटी राधिका से मिलने और पत्नी को वापस लाने के लिए जा रहे थे, लेकिन यह यात्रा अधूरी ही रह गई। राधिका रूपाणी, जो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, लंदन में अपना लाइफस्टाइल और फूड ब्रांड चलाती हैं। वह राजस्थान के झुंझुनूं जिले के नवलगढ़ कस्बे की बहू हैं। उनके पति नीमित मिश्रा भी सीए हैं और दोनों लंदन में भारतीय संस्कृति की छवि को जीवंत रखे हुए हैं।

इस हादसे ने नवलगढ़ स्थित उनके ससुराल को भी गमगीन कर दिया। जैसे ही खबर पहुंची, परिवार स्तब्ध रह गया। रिश्तेदारों ने तुरंत राधिका और नीमित से संपर्क किया। परिवार के बुजुर्ग करीब 60 साल पहले अहमदाबाद जाकर बस गए थे, लेकिन रिश्तों की जड़ें नवलगढ़ में आज भी उतनी ही मजबूत हैं।

बताया जा रहा है कि राधिका की माताजी पिछले पांच महीनों से उनके साथ लंदन में थीं। रूपाणी उन्हें वापस लाने जा रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। अब मां-बेटी खुद अहमदाबाद लौटने की तैयारी में हैं।

यहां देखें वीडियो-


मंत्री सी आर पाटिल ने की थी पुष्टी

गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने इस विमान हादसे में पूर्व सीएम विजय रूपाणी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गुजरात के पूर्व मुयमंत्री विजय रूपाणी भी इसी विमान से परिवार को मिलने जा रहे थे। वे भी इस हादसे के शिकार हुए हैं। भगवान उनकी आत्मा को भी शांति दें। भाजपा परिवार में यह बहुत बड़ी क्षति हुई है।

उन्होंने कहा कि प्लेन के हादसे जब होते है, वह भयंकर होते है। गुजरात और अहमदाबाद में यह हादसा होगा यहां के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था। इतना बड़ा हादसा हुआ है, इससे पूरा गुजरात और देश के लोग हिले हुए हैं। अंतरराष्ट्रीय विमान में जाने वाले सभी लोगों को क्षति हुई है। उनको कोई मौका ही नहीं मिला। शहर के बीच होते हुए भी हम कुछ नहीं कर पाए। इसका बहुत दुख है।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: पोते को देखकर खुश थे ‘उदयपुर’ के वरदीचंद, कहकर गए थे ‘कुछ ही दिनों में लौटूंगा’; किसको पता था?