
BSF Jawan Cremated With State Honor : BSF Jawan Death
बिसाऊ/झुंझुनू
बिसाऊ के निकट गांव लुट्टू के बीएसएफ ( BSF ) जवान अशोक कालेर का सोमवार को राजकीय सम्मान ( State Honor ) के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अशोक कालेर बीएसएफ में एएसआई ( ASI ) के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान समय मे मेघालय के तुरा में तैनात थे। कालेर की अंतिम विदाई में उनके परिजनों और ग्रामीणों के अलावा बीएसएफ अधिकारियों समेत पुलिस व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
यह है पूरा मामला ( Jhunjhunu News )
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालेर रविवार सुबह नहाते समय अचानक से बेहोश हो गए। इस घटना के बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जयपुर से आए बीएसएफ कमांडेंट रविंद्र यादव ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज होना सामने आया है। सोमवार दोपहर गांव लुट्टू में गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ कालेर का अंतिम संस्कार किया गया।
ये हुए अंतिम विदाई में शामिल
जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अशोक कालेर के पुत्र ने चिता को मुखाग्रि दी। इस मौके पर ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं, तहसीलदार जगदीश मीणा, थानाधिकारी रामपाल मीणा सहित काफी संख्या में लुट्टू व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें...
Published on:
02 Mar 2020 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
