12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSF जवान अशोक कालेर का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम

बीएसएफ ( BSF ) जवान अशोक कालेर का सोमवार को राजकीय सम्मान ( State Honor ) के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अशोक कालेर बीएसएफ में एएसआई ( ASI ) के पद पर कार्यरत थे

less than 1 minute read
Google source verification
BSF Jawan Cremated With State Honor : BSF Jawan Death

BSF Jawan Cremated With State Honor : BSF Jawan Death

बिसाऊ/झुंझुनू
बिसाऊ के निकट गांव लुट्टू के बीएसएफ ( BSF ) जवान अशोक कालेर का सोमवार को राजकीय सम्मान ( State Honor ) के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अशोक कालेर बीएसएफ में एएसआई ( ASI ) के पद पर कार्यरत थे और वर्तमान समय मे मेघालय के तुरा में तैनात थे। कालेर की अंतिम विदाई में उनके परिजनों और ग्रामीणों के अलावा बीएसएफ अधिकारियों समेत पुलिस व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।


यह है पूरा मामला ( Jhunjhunu News )

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालेर रविवार सुबह नहाते समय अचानक से बेहोश हो गए। इस घटना के बाद उन्हें सेना के अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जयपुर से आए बीएसएफ कमांडेंट रविंद्र यादव ने बताया कि अब तक की रिपोर्ट के अनुसार मृत्यु का कारण ब्रेन हेमरेज होना सामने आया है। सोमवार दोपहर गांव लुट्टू में गमगीन माहौल में राजकीय सम्मान के साथ कालेर का अंतिम संस्कार किया गया।

ये हुए अंतिम विदाई में शामिल

जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अशोक कालेर के पुत्र ने चिता को मुखाग्रि दी। इस मौके पर ज़िला सैनिक कल्याण अधिकारी झुंझुनूं, तहसीलदार जगदीश मीणा, थानाधिकारी रामपाल मीणा सहित काफी संख्या में लुट्टू व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें...

छात्राओं से अश्लील हरकतें करते थे शिक्षक, छात्रों ने बनाया वीडियो, हंगामे के बाद तीन शिक्षक निलंबित, प्रधानाचार्य APO

अफीम के डोडों पर लगाने जा रहे थे चीरा, लेकिन इसी बीच आ गई 'आफत'


लोहे के पाइप से पीटकर बुजुर्ग की हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस ने लगाया जाब्ता