2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी संयोग: पिता के सांसद बनने के बाद अब बेटे के सांसद बनने पर होगा उप चुनाव

Rajasthan Lok Sabha Election Winner: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में अब उप चुनाव होंगे। क्योंकि यहां से कांग्रेस के विधायक बृजेन्द्र ओला चुनाव जीत चुके हैं। अब उनको विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में अब उप चुनाव होंगे। क्योंकि यहां से कांग्रेस के विधायक बृजेन्द्र ओला चुनाव जीत चुके हैं। अब उनको विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना होगा। ऐसे में लगभग छह माह में विधानसभा के उप चुनाव हो सकते हैं। पहले जब उप चुनाव हुआ था, तब शीशराम ओला के सांसद बनने के कारण हुआ था। उस समय शीशराम ओला विधायक थे। भाजपा ने डॉ. मूलसिंह शेखावत को टिकट दिया था, राजस्थान में भाजपा की सरकार थी। डॉ. शेखावत को जीत मिली थी। अब फिर उप चुनाव होंगे, पहले पिता शीशराम के कारण हुए थे, अब बेटे बृजेन्द्र ओला के कारण होंगे। वहीं उप चुनाव के बारे में बृजेन्द्र ओला ने कहा कि सब मिल बैठकर चर्चा करेंगे, आलाकमान जो कहेगा, उसकी पालना की जाएगी।

ओला के ये 5 वादे

  1. पचेरी से झुंझुनूं के बीच का हाईवे तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री शीशराम ओला ने मंजूर करवाया था, उसे पूरा करवाऊंगा।
  2. पेयजल की समस्या दूर करूंगा।
  3. ओवरब्रिज व अंडरब्रिज बनवाए जाएंगे।
  4. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का कार्य जल्द पूरा करवाऊंगा।
  5. सेना की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सुविधा बढाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी, आज राजस्थान के इस जिले में होगी बारिश, IMD ने अगले 90 मिनट के लिए दिया YELLOW ALERT

यह रहे जीत के बड़े कारण

-ओला की छवि
-कांग्रेस एकजुट रही
-भाजपा एकजुट नहीं रही, कइयों की नजर उप चुनावों पर रही।
-किसान आंदोलन, खिलाडि़यों व अग्निवीर योजना से युवाओं व किसानों में नाराजगी रही।
-आठ में से छह विधायक कांग्रेस के थे।
-भाजपा के परम्परागत वोट से जुड़े एक समाज की नाराजगी रही।