
cm raje and hanuman beniwal
झुंझुनूं.
भाजपा-कांग्रेस आमजन को गुमराह करती आई है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सारा माल समेट कर लंदन भागने की तैयारी में है। तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता में आने के बाद 90बी की जांच कराने की बात कही थी, लेकिन माथुर आयोग का गठन कर मामले को दबा दिया। ये सब कहना है खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का। विधायक बेनीवाल सोमवार को सर्किट हाउस झुंझुनूं में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 10 जून 2018 को सीकर में प्रस्तावित किसान हुंकार रैली की तैयारियों को लेकर बेनीवाली इन दिनों झुंझुनूं के दौरे पर हैं।
विधायक बेनीवाल ने कहा कि सरकार को नौकरशाह चला रहे हैं। सीकर में 10 जून 2018 को प्रस्तावित हुंकार रैली के दौरान कांग्रेस व भाजपा से नाराज कई कद्दावर नेताओं के एक मंच पर होने का दावा किया। विधायक घनश्याम तिवाड़ी के शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके शामिल होने पर स्वागत किया जाएगा। राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा के भाजपा में शामिल होना निजी फैसला बताते हुए कहा कि इस बार ऐसे लोगों को जोड़ा जाएगा जो कि अंत तक साथ रहे। उन्होंने भाजपा में शामिल होने की अटकलों से साफ इंकार कर दिया।
Published on:
04 Jun 2018 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
