
मृतक चाचा-भतीजा। फाइल फोटो- पत्रिका
मलसीसर (झुंझुनूं)। शादी की खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब कार्ड बांटने जा रहे चाचा-भतीजे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मलसीसर निवासी शीशराम (28) पुत्र सीताराम और उसका भतीजा विकास (21) पुत्र मोहनलाल मेघवाल रविवार को बाइक पर रामगढ़ की ओर जा रहे थे।
रामगढ़ की दिशा से आ रही हरियाणा नंबर की एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। शीशराम को फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और विकास को रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
यह वीडियो भी देखें
हादसे के बाद कार चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। मृतकों का रविवार शाम एक ही चिता पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही नवलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुमावास और देलसर गांव के बीच चलती गाड़ी अचानक आग का गोला बन गई थी। आग से सोना-चांदी के जेवरात और अन्य सामान जलकर खाक हो गया था। दरअसल, यह परिवार बहन के यहां भात भरने जा रहा था।
Updated on:
09 Nov 2025 08:09 pm
Published on:
09 Nov 2025 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
