scriptकई पदों पर निकली Sarkar Naukari 2020, आसान तरीके से होगी आवेदन, जानिए कैसे करें Apply | 10 thousand sarkari naukari 2020 vacancy in jammu kashmir | Patrika News
जॉब्स

कई पदों पर निकली Sarkar Naukari 2020, आसान तरीके से होगी आवेदन, जानिए कैसे करें Apply

Highlights
-जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अलग-अलग स्तर पर 10 हजार (10 thosand sarkari naukari vacancy 2020) से ज्यादा सरकारी पदों ( Sarkari naukari 2020) पर नियुक्तियां की जानी हैं
-इस बात की जानकारी राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Principal Secretary) रोहित कंसल ने गुरुवार को दी
-रोहित कंसल ने कहा, ‘पहले चरण में राज्य में 10 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं

May 29, 2020 / 01:52 pm

Ruchi Sharma

job1.jpg

Job Opportunity in Lockdown

नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच भारत में 86 फीसदी लोगों को नौकरी जाने का डर सता रहा है। एेसे में उम्मीदवारों के लिए राहतभरी खबर आई है। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में अलग-अलग स्तर पर 10 हजार (10 thosand sarkari naukari vacancy 2020) से ज्यादा सरकारी पदों ( Sarkari naukari 2020) पर नियुक्तियां की जानी हैं। इस बात की जानकारी राज्य के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Principal Secretary) रोहित कंसल ने गुरुवार को दी। रोहित कंसल ने कहा, ‘पहले चरण में राज्य में 10 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।’ उन्होंने साथ ही बताया कि चतुर्थ श्रेणी की इन नौकरियों के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल ने बेहद आसान प्रक्रिया को मंजूरी दी है।
पहले स्तर में होगी 10 हजार नियुक्तियां

रोहित कंसल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जम्मू व कश्मीर अपॉइंटमेंट टू क्लास फोर्थ स्पेशल रिक्रूटमेंट रूल्स 2020 (Appointment to Class Fourth Special Recruitment Rules 2020) के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल (Administrative Council) ने बेहद आसान और पारदर्शी प्रक्रिया को मंजूरी दी है। इन सभी पदों के लिए चयन इन्हीं आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में सभी स्तरों पर दस हजार से अधिक नियुक्तियां की जाएंगी। आवेदन के समय डोमिसाइल सर्टिफिकेट समेत अन्य किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।’
इन पदों में होगी भर्ती

प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने साथ ही बताया कि सरकार द्वारा बनाई गई रिक्रूटमेंट समिति ने ऐसे 7052 पदों की पहचान कर ली है जो सरकार के विभिन्न विभागों में हैं। ये पद यूनियन टेरिटरी काडर, डिविजनल काडर और डिस्ट्रिक्ट काडर में भरे जाने हैं। एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल के अनुसार, ‘ये पद जम्मू एंड कश्मीर अपॉइंटमेंट टू क्लास फोर्थ स्पेशल रिक्रूटमेंट रूल्स 2020 के तहत भरे जाने हैं।’ भर्ती प्रक्रिया को रफ्तार से पूरी करने को लेकर प्रिंसिपल सेक्रेटरी रोहित कंसल ने कहा, ‘सभी विभाग सर्विस सेलेक्शन बोर्ड से तालमेल बैठाएं> सर्विस सेलेक्शन बोर्ड एकमात्र एजेंसी है, जिसके जरिये ये विशेष रिक्रूटमेंट की जाएंगी।’

Home / Education News / Jobs / कई पदों पर निकली Sarkar Naukari 2020, आसान तरीके से होगी आवेदन, जानिए कैसे करें Apply

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो