
ACTREC Recruitment 2018, एडवांस्ड सेन्टर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर ( ACTREC ) ने साइंटिफिक ऑफिसर सहित कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार 04 मई 2018 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
एडवांस्ड सेन्टर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर ( ACTREC ) में रिक्त पदाें का विवरणः
साइंटिफिक ऑफिसर 'ई', पद : 04 (अनारक्षित)
योग्यता : कैंसर इम्युनोथेरेपी, हाइपोक्सिया, बायोइंफार्मेटिक्स और कैंसर बायोलॉजी से संबंधित क्षेत्र में एमडी/पीएचडी होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : 78,800 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
साइंटिफिक ऑफिसर 'डी', पद : 04 (अनारक्षित)
योग्यता : कैंसर बायोलॉजी में एमडी/पीएचडी होना चाहिए। इसके साथ ही रिसर्च में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 67,700 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
साइंटिफिक ऑफिसर 'डी' (डेंटल सर्विस), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : प्रोस्थेटिक्स डेंटिस्ट्री में एमडीएस अथवा समकक्ष होने के साथ संबंधित क्षेत्र में दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 67,700 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
परचेज ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ मैटेरियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 67,700 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
असिस्टेंट नर्सिंग सुपरिंटेन्डेंट, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : नर्सिंग में एमएससी के साथ तीन वर्ष का अनुभव हो अथवा बीएससी (नर्सिंग) के साथ पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
साइंटिफिक ऑफिसर 'सी'(साइटोजेनेटिक्स), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्तया प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जूलॉजी/मेडिकल एंड ह्युमन जेनेटिक्स/बायोकेमेस्ट्री/मॉलेक्युलर बायोलॉजी/बॉटनी/माइक्रोबायोलॉजी/लाइफ साइंस/अप्लाइड बायोलॉजी/साइटोजेनेटिक्स में एमएससी किया हो।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
प्रोग्रामर 'सी', पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्तया प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कम्प्यूटर साइंस/आईटी में बीई अथवा एमएससी/एमसीएस/एमसीए होना चाहिए। इसके साथ प्रोग्रामिंग में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
मेडिकल फिजिसिस्ट 'सी', पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्तया प्राप्त संस्थान से फिजिक्स में एमएससी और रेडियोलॉजिकल फिजिक्स में डिप्लोमा होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
इंजीनियर 'सी' (सिविल), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्तया प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक किया हो।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 56,100 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, पद : 02 (अनारक्षित-01)
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ पसर्नल मैनेजमेंट/ह्युमन रिसोर्स मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान ने आईसीडब्ल्युए/एफसीए/फाइनेंस में एमबीए के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो।
- अथवा कॉमर्स विषय में पोस्ट ग्रेजुएट होने के साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
असिस्टेंट परचेज ऑफिसर, पद : 01 (आरक्षित-ओबीसी)
योग्यता : किसी भी विषय में ग्रेजुएट होने के साथ मैटेरियल मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ तीन वर्ष का संबंधित क्षेत्र में अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 35 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद : 01 (आरक्षित-ओबीसी)
योग्यता : सिविल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
जूनियर इंजीनियर (मकेनिकल), पद : 01 (आरक्षित-ओबीसी)
योग्यता : मकेनिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल), पद : 01 (आरक्षित-ओबीसी)
योग्यता : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ संबंधित क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
नर्स 'ए', पद : 04 (आरक्षित)
योग्यता : ऑन्कोलॉजी नर्सिंग में जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी प्लस डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ दो वर्ष का क्लीनिकल अनुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 44,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
साइंटिफिक असिस्टेंट 'बी'(सीआरआई लैब्स), पद : 05 (आरक्षित)
योग्यता : बायोकेमेस्ट्री/केमेस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी/लाइफ साइंस/बायोटेक में बीएससी के साथ डीएमएलटी किया हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
साइंटिफिक असिस्टेंट 'बी'(फिजियोथेरेपी सर्विस), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : फिजियोथेरेपी में बीएससी होने के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
टेक्निशियन 'सी'(बीएमटी), पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : बारहवीं उत्तीर्ण होने के साथ डीएमएलटी का कोर्स किया हो और एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 25,500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
नेटवर्किंग टेक्निशियन 'सी', पद : 01 (आरक्षित)
योग्यता : बारहवीं उत्तीर्ण होने के साथ हार्डवेयर और नेटवर्किंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 25,500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
टेक्निशियन 'ए'(पंप ऑपरेटर), पद : 01 (आरक्षित)
योग्यता : दसवीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ इलेक्ट्रिकल/फिटर में दो वर्षीय आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 19,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
टेक्निशियन 'ए'(लैब एनिमल फैसिलिटीज), पद : 02 (आरक्षित)
योग्यता : न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 19,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 01 (आरक्षित)
योग्यता : बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ कम्प्यूटर एप्लीकेशन में तीन महीने का सर्टिफिकेट कोर्स किया हो। इसके साथ एक वर्षीय अनुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 19,900 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
सिक्युरिटी गार्ड, पद : 04 (आरक्षित)
योग्यता : बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 18,000 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
टेक्निशियन 'सी' (रेडियाडाइग्नोसिस), पद : 01 (आरक्षित)
योग्यता : दसवीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के साथ मेडिकल रेडियोलॉजी/मेडिकल इमेजिंग टेक्ननोलॉजी में डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ दो वर्ष का कार्यानुभव हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 25,500 रुपये प्रतिमाह मिलेगा।
जरूरी सूचना : अधिकतम आयुसीमा में एससी/एसटी को पांच वर्ष, ओबीसी को तीन वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।
आवेदन शुल्क : 300 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला निशुल्क।
चयन प्रकिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट http://www.actrec.gov.in/ पर लॉगइन करें।
यहां भेंजें आवेदन का प्रिंटआउट :
सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, एडवांस्ड सेंटर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर, सेक्टर-22, खड़गपुर, नवी मुंबई-410210
महत्वपूर्ण तिथि :
ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 04 मई 2018
आवेदन का प्रिंटआउट जमा करने की अंतिम तिथि : 11 मई 2018
महत्वपूर्ण वेबसाइट : http://www.actrec.gov.in/
ज्यादा जानकारी यहां :
फोन : 91-22-27405000
ई-मेल : recruitment@actrec.gov.in
ACTREC Recruitment notification 2018:
एडवांस्ड सेन्टर फॉर ट्रीटमेंट, रिसर्च एंड एजुकेशन इन कैंसर ( ACTREC ) ने साइंटिफिक ऑफिसर सहित कुल 44 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
Published on:
19 Apr 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजॉब्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
