scriptAFCAT 2018 – भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 182 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन | AFCAT 2018: IAF SSC Recruitment Flying, Technical, ground duty | Patrika News
जॉब्स

AFCAT 2018 – भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 182 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

IAF Recruitment 2018, इंडियन एयर फाेर्स ने ग्राउंड ड्यूटी (Technical और non-technical ) शाखाओं में फ्लाइंग शाखा

Jun 01, 2018 / 12:49 pm

युवराज सिंह

iaf

AFCAT 2018 – भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 182 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

IAF Recruitment 2018, इंडियन एयर फाेर्स ने ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ) शाखाओं में फ्लाइंग शाखा और स्थायी कमीशन ( पीसी ) / शॉर्ट सर्विस कमीशन ( एसएससी ) हेतु जुलाई 2019 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2018 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन एयर फाेर्स ( IAF ) में रिक्त पदाें का विवरणः

एएफसीएटी एंट्री-

• फ्लाइंग ब्रांच – 42 पद

• ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) – 76 पद

• ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) – 40 पद
एनसीसी स्पेशल एंट्री-

• फ्लाइंग ब्रांच – फ्लाइंग शाखा के लिए सीडीएसई रिक्तियों से 10% सीटें

मौसम विज्ञान ब्रांच-

• ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) – 24 पद

इंडियन एयर फाेर्स ( IAF ) air force common admission test में आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
एनसीसी स्पेशल एंट्री: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक और 10+2 स्तर पर फिजिक्स और मैथ्स पास या समकक्ष। या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई / बीटेक न्यूनतम 60% अंक या समकक्ष या एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ प्रमाण पत्र और प्रमाण पत्र की वैधता कोर्स शुरू होने की तारीख से दो साल तक होगी।
AFCAT के लिए आवेदन कैसे करेंः

इच्छुक उम्मीदवार 15 जुलाई 2018 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक विस्तृत अधिसूचना पर क्लिक कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि:

• आवेदन जमा करना आरम्भ होने की तिथि: 16 जून 2018

• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 जुलाई 2018

IAF Recruitment 2018, इंडियन एयर फाेर्स ने ग्राउंड ड्यूटी ( टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल ) शाखाओं में फ्लाइंग शाखा और स्थायी कमीशन ( पीसी ) / शॉर्ट सर्विस कमीशन ( एसएससी ) हेतु जुलाई 2019 में शुरू होने वाले पाठ्यक्रमों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

इंडियन एयर फाेर्स ( IAF ) का परिचयः

भारतीय वायुसेना (इंडियन एयरफोर्स) भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध, वायु सुरक्षा, एवं वायु चौकसी का महत्वपूर्ण काम देश के लिए करती है। इसकी स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को की गयी थी। आजादी (1950० में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) से पूर्व इसे रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था और 1945 के द्वितीय विश्वयुद्ध में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। आजादी (1950 में पूर्ण गणतंत्र घोषित होने) के पश्च्यात इसमें से “रॉयल” शब्द हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया।

Home / Education News / Jobs / AFCAT 2018 – भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के 182 पदाें पर निकली वैकेंसी, करें आवेदन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो